कब्जेदारों से पुलिस की मिलीभगत से एसडीएम बेबस

संवाद सहयोगी अमृतपुर सीडीओ की नाराजगी की नाराजगी के बावजूद रविवार को चौथे दिन भी राज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:47 PM (IST)
कब्जेदारों से पुलिस की मिलीभगत से एसडीएम बेबस
कब्जेदारों से पुलिस की मिलीभगत से एसडीएम बेबस

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : सीडीओ की नाराजगी की नाराजगी के बावजूद रविवार को चौथे दिन भी राजस्व टीम सबलपुर में 125 एकड़ भूमि पर 68 अवैध कब्जों की पैमाइश करने नहीं गई। पट्टों की भूमि की पैमाइश के विरोध में ग्रामीण खेतों में लगे तंबुओं में परिवार के साथ जमे रहे। पैमाइश रोकने के लिए एक पूर्व प्रधान की तहसील के अधिकारी और पुलिस से मिलीभगत साफ नजर आ रही है। ऐसे में तेज-तर्रार एसडीएम अभियान में अकेली पड़ती दिख रही हैं।

फर्जी पट्टे निरस्त कर गांव सबलपुर की 125 एकड़ भूमि को वन विभाग को सौंपे जाने का डीएम संजय कुमार सिंह का आदेश फिलहाल अधर में लटक गया है। जानकारों का मानना है कि भू-माफिया जो पूर्व प्रधान भी है ने तहसील के एक बड़े अधिकारी व पुलिस से साठ गांठ कर ली है। इसी के चलते एसडीएम प्रीति तिवारी फिलहाल डीएम के अभियान को पूरा करने की राह पर अकेली पड़ती दिख रही हैं। स्थिति यह है कि विगत चार दिनों से राजस्व टीम पैमाइश नहीं कर सकी है। शनिवार को तहसील दिवस पर पहुंची सीडीओ एम अरून्मोली के नाराजगी जताए जाने के बावजूद रविवार को भी राजस्व टीम पैमाइश को नहीं पहुंची। हद तो यह है कि सीओ तक ने सीडीओ को सबके सामने गुमराह कर दिया। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए बिना ही सीडीओ को शांति भंग की कार्रवाई किए जाने की सूचना दे दी। हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजेय शर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्रवाई के आदेश कर दिए थे। उन्हें कार्रवाई न किए जाने जानकारी नहीं थी। थानाध्यक्ष अमृतपुर को दोबारा निर्देश दे दिए गए हैं। यह है घटना क्रम

राजस्व टीम गुरुवार को वन विभाग टीम के साथ पैमाइश करने गई, लेकिन महिलाओं ने लेखपाल से जरीब छीन ली और पैमाइश नहीं होने दी। शुक्रवार को राजस्व टीम पुलिस बल न होने से सीमांकन कर लौट आई। शनिवार को भूमि की पैमाइश न होने पर सीडीओ एम अरून्मोली ने नाराजगी जताई और एसडीएम व सीओ को पैमाइश कराकर भूमि वन विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। रविवार को भी राजस्व टीम भूमि की पैमाइश करने नहीं पहुंची। हालांकि तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के फार्म जमा करने की व्यस्तता के चलते पैमाइश के लिए राजस्व टीम नहीं भेजी जा सकी। सोमवार को पैमाइश कराई जाएगी। एसडीएम प्रीती तिवारी ने बताया कि भूमि की पैमाइश कराने के लिए टीम गठित कर दी गई है। भूमि की पैमाइश कराकर वन विभाग को पौधारोपण के लिए दी जाएगी। यह है मामला

सबलपुर में 125 एकड़ भूमि के 68 ग्रामीणों को फर्जी पट्टे आवंटित कर आर 6 में दर्ज कर दिए गए। डीएम ने एसडीएम के पेशकार को निलंबित कर सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो कुलदीप तिवारी ने जो मुकदमा दर्ज कराया उसमें तत्कालीन एसडीएम सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इस दौरान डीएम संजय कुमार सिंह ने भूमि की पैमाइश कर भूमि वन विभाग को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। एफआइआर में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही विभगीय जांच पूरी हो सकी। यह बोले ग्रामीण

आशा की मड़ैया के ग्रामीण पैमाइश के विरोध में विवादित भूमि पर लगे तंबूओं में परिवार के साथ डेरा जमाए रहे। ग्रामीणों ने कहा कि वह लोग वर्षों से भूमि पर अनाज उगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के हस्तक्षेप पर लेखपाल पर गलत सीमांकन करने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी