गांव की पगडंडी से भी बदतर हो गई सातपुर मंडी रोड

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर की सड़कें देखकर गांव के लोगों को अपनी पगडंडी की याद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:58 PM (IST)
गांव की पगडंडी से भी बदतर हो गई सातपुर मंडी रोड
गांव की पगडंडी से भी बदतर हो गई सातपुर मंडी रोड

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर की सड़कें देखकर गांव के लोगों को अपनी पगडंडी की याद आ जाती है। शहर की सड़कों में इस कदर गड्ढे हैं कि निकलना दूभर हो रहा है। सर्वाधिक खराब स्थिति आइटीआइ से सातनपुर मंडी होते हुए सेंट्रल जेल चौराहे तक जाने वाली सड़क की है। इस सड़क के गड्ढों में रोज वाहन फंसते हैं। टूटी सड़क से स्थानीय नागरिक व दुकानदार भी परेशान हैं।

सातनपुर मंडी में इन दिनों फल, सब्जी व अनाज से भरे वाहन आते-जाते हैं। मोहल्ला भोपत पट्टी में कई वर्षों से गड्ढे हैं, जिनमें वाहन फंस जाते हैं। इन दिनों गड्ढों में पानी भरा है, जिससे निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों के ट्रैक्टर ट्रॉली व टेंपो अक्सर पलट जाते हैं। ट्रक भी कई बार फंस चुके हैं। कीचड़, जलभराव व गंदगी के कारण ग्राहक भी नहीं जाते। सड़क के किनारे दुकानें हैं। ट्रैक्टर एजेंसी व एक वाहन का सर्विस सेंटर भी है। ग्रामीणों को इस सड़क के गड्ढे देखकर अपने गांव की कच्ची सड़कें ज्यादा अच्छी लगती हैं। भोपत पट्टी निवासी राजेश मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले के लोग कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कह चुके हैं। सड़क निर्माण स्वीकृत होने की जानकारी कई माह पहले दी गई थी, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो सका। समस्या दिनोदिन बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी