एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर बनेगी आरटीपीसीआर लैब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जल्द ही डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:47 PM (IST)
एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर बनेगी आरटीपीसीआर लैब
एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर बनेगी आरटीपीसीआर लैब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जल्द ही डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब खुलने जा रही है। इससे लोगों को जांच के लिए सहूलियत मिलेगी। बुधवार को सीएमओ लैब संबंधी निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर ताला लटका मिला। चाभी न मिलने पर ताला तुड़वाया गया तो कबाड़ भरा मिला। अभी तक सैफई मेडिकल कालेज से कोविड संबंधित आरटीपीसीआर के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है। इससे चार से पांच दिन रिपोर्ट आने में लगते हैं। इस कारण संक्रमित अन्य लोगों में संक्रमण फैला चुका होता है। इस समस्या को देखते हुए अब शासन ने जिला लोहिया अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसी के मद्देनजर बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्रा ने लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा. राजकु्मार गुप्ता, एसीएमओ डा. सर्वेश यादव व नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अजय कुमार के साथ निरीक्षण किया। एएनएम ट्रेनिग सेंटर में ताला लटका मिलने पर चाभी मंगवाई गई। जब चाभी नहीं मिली तो ताला तुड़वाया गया। उसके अंदर कबाड़ भरा मिलने पर सीएमओ दंग रह गए। उन्होंने साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए और कबाड़ की सूची बनाने के लिए कहा। ट्रेनिग सेंटर के पास में एक कक्ष में काफी समय से ताला पड़ा है, जिसके भी दिन बहुरने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि एएनएम ट्रेनिग सेंटर पर आरटीपीसीआर लैब खुलेगी, जिससे जांच में लोगों को सहूलियत मिलेगी। कबाड़ एंबुलेंस नीलम करने को लिखा पत्र

सीएमओ ने बताया कि 108 व 102 एंबुलेंस कबाड़ खड़ी हैं, जिन्हें नीलाम करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। 16 एंबुलेंस कबाड़ बताई गई हैं। जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी