6.90 लाख के घोटाले में दोबारा जांच के आदेश से राहत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद गरीब ग्रामीणों के लिए आए स्वच्छ शौचालयों के लिए मिली अनुदान की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:25 PM (IST)
6.90 लाख के घोटाले में दोबारा जांच के आदेश से राहत
6.90 लाख के घोटाले में दोबारा जांच के आदेश से राहत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : गरीब ग्रामीणों के लिए आए स्वच्छ शौचालयों के लिए मिली अनुदान की धनराशि हड़प कर लिए जाने के मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कराई गई थी। जांच के बाद तत्कालीन प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को गबन की गई 6.90 लाख की धनराशि जमा करने के आदेश दिए गए थे। हालांकि तीन माह बाद अब मामले में दोबारा जांच के आदेश कर दिए जाने से ग्राम प्रधान ने राहत की सांस ली है। विकास खंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत नगला दमू में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को मिले स्वच्छ शौचालयों की जांच कराई गई थी। जांच समिति की रिपोर्ट में लगभग 6,90,000 की धनराशि के दुरुपयोग की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तत्कालीन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को गबन की गई धनराशि को आधा-आधा जिला स्वच्छता समिति के खाते में जमा करने के आदेश दिए थे। मामले में ग्राम पंचायत नगला दमू के तत्कालीन प्रधान संजीव कुमार ने विगत 26 जुलाई को शौचालय सूची का दोबारा सत्यापन कराने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विकास खंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत नगला दमू में जांच के लिए नए सिरे से जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति में उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला आलू एवं शाकभाजी अधिकारी व जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच समिति को शिकायती प्रार्थना व शपथ पत्र में वर्णित बिदुओं की जांच शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में करते हुए आख्या दो सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी