23 एंबुलेंस का पंजीयन निलंबित, पीटीओ करेंगे जांच

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद माफिया मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण सामने आने के बाद जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:34 PM (IST)
23 एंबुलेंस का पंजीयन निलंबित, पीटीओ करेंगे जांच
23 एंबुलेंस का पंजीयन निलंबित, पीटीओ करेंगे जांच

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माफिया मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण सामने आने के बाद जिले में एआरटीओ ने एंबुलेंस की जांच कराई थी। इस दौरान लगभग सौ एंबुलेंस बगैर फिटनेस के संचालित होते मिली थीं। करीब चौबीस एंबुलेंस राजेपुर स्थित एक गांव स्थित मेडिकल सेंटर के नाम पंजीकृत थीं। मौके पर वहां कोई मेडिकल सेंटर संचालित होते नहीं मिला था। इसको लेकर एंबुलेंस संचालक को परिवहन विभाग ने नोटिस जारी किया था। जवाब न मिलने पर एआरटीओ ने उनका पंजीयन निलंबित कर दिया है और पीटीओ को मौके पर जांच करने के आदेश दिए हैं।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव भरखा में एक मेडिकल सेंटर संचालित होना दिखाकर एंबुलेंस पंजीकरण के लिए प्रमाण पत्र लगाए गए। क्षेत्र में जब जांच की गई तो पता चला कि ऐसा कोई मेडिकल सेंटर संचालित नहीं है। इस पर एंबुलेंस संचालक को पंजीकृत डाक द्वारा नोटिस दिए गए और संचालक से जवाब तलब किया, लेकिन अभी तक संचालक ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। इस कारण फिलहाल अभी एंबुलेंस का पंजीकरण निलंबित किया गया है। एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय ने बताया कि यात्री एवं मालकर अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना क‌र्फ्यू के चलते कार्रवाई करने में देर हुई है। तीन माह बाद स्थायी रूप से सभी एंबुलेंस का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी