सुविधा शुल्क मांगने पर सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोल्ड स्टोरेज कर्मियों व सहायक अभियंता (एई) के बीच हुई मारप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:30 PM (IST)
सुविधा शुल्क मांगने पर सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति
सुविधा शुल्क मांगने पर सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोल्ड स्टोरेज कर्मियों व सहायक अभियंता (एई) के बीच हुई मारपीट के मामले में अधीक्षण अभियंता ने सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। अधिकारियों की जांच में सामने आया कि विगत चार वर्षों से सहायक अभियंता बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं।

मीटर परीक्षण खंड में तैनात रहे सहायक अभियंता अरविद कुमार के खिलाफ वसूली की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थीं। इसी के चलते मुख्य अभियंता राकेश वर्मा ने सहायक अभियंता को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में संबद्ध करने के आदेश दिए थे। दो दिन पूर्व सहायक अभियंता को अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संबद्ध किया गया था। मंगलवार को कोल्ड स्टोरेज कर्मियों व सहायक अभियंता के बीच हुई मारपीट की कर्मचारियों में खासी चर्चा रही। अधीक्षण अभियंता ने सहायक अभियंता की तैनाती के संबंध में विवरण तलब किया तो पता चला कि जून 2017 में वह गैर जनपद से स्थानांतरण पर आए थे। स्थानांतरण के बाद कर्मचारी या अधिकारी को वेतन लेने के लिए एलपीसी प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करना होता है। प्रमाणपत्र जमा न होने के चलते उन्हें वेतन नहीं दिया गया। तत्कालीन अधिशासी अभियंता ने एलपीसी प्रमाणपत्र मंगवाने के लिए पत्र भेजा, लेकिन प्रमाणपत्र नहीं मिला। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सहायक अभियंता के खिलाफ पहले से कई प्रकरण लंबित हैं, इसी के चलते उनके वेतन पर रोक लगाने की बात सामने आई है। मारपीट की घटना में प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सहायक अभियंता अरविद कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को कार्यालय में थे। उनके साथ कोई घटना नहीं हुई। एलपीसी जमा न होने के संबंध में उन्होंने बताया कि प्रमाणपत्र भेजने का काम विभाग का है। इसी के चलते वेतन नहीं मिल पा रहा।

chat bot
आपका साथी