नौनिहालों को स्कूली माहौल में ढालने को रेडीनेस प्रशिक्षण शुरू

संवाद सूत्र कमालगंज परिषदीय विद्यालयों में अब स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। निपुण भारत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:52 PM (IST)
नौनिहालों को स्कूली माहौल में ढालने को रेडीनेस प्रशिक्षण शुरू
नौनिहालों को स्कूली माहौल में ढालने को रेडीनेस प्रशिक्षण शुरू

संवाद सूत्र, कमालगंज : परिषदीय विद्यालयों में अब स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए नौनिहालों को इस प्रकार से तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे चलकर किसी कक्षा में परेशानी न हो। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। योजना के तहत कक्षा एक के बच्चों को पढ़ाने के लिए चरणबद्ध तरीके से अध्यापकों को प्रशिक्षित किए जाने का कार्य शुरू किया गया।

बीआरसी में ब्लाक के 200 शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमें 40 शिक्षक प्रत्येक बैच में प्रशिक्षण लेंगे। गुरुवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक 80 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी ने बताया कि बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से बच्चों की शिक्षा शुरू होती है। वह बिना किसी तैयारी के सीधे विद्यालय में प्रवेश ले लेते हैं। ऐसे में चार से पांच साल के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देकर स्कूली माहौल में ढाला जाएगा। नौनिहालों के व्यवहार तथा मेडिटेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं, बच्चों को शब्दों व अक्षर पहचानने की क्षमता, शिक्षकों से परिचय, उनके पढ़ने-लिखने की स्थिति पर भी जोर दिया जाएगा। इस मौके पर एआरपी फूल सिंह राजपूत सहित ट्रेनर अनुज यादव, देवेंद्र सिंह, जबर सिंह, सचिन, रामजी रमन ने प्रशिक्षण दिया।

chat bot
आपका साथी