संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की खबरों को

प्रधानाध्यापकों को प्रेरक विद्यालय बनाने को प्रेरित किया शमसाबाद खंड शिक्षा अधिकारी एसएस मौय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:03 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की खबरों को

प्रधानाध्यापकों को प्रेरक विद्यालय बनाने को प्रेरित किया

शमसाबाद : खंड शिक्षा अधिकारी एसएस मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय परतापुर तराई में संकुल प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरक विद्यालय बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तक, यूनीफार्म, स्वेटर व जूता मोजा समय से उपलब्ध कराएं। मनोज गंगवार, श्रीनिवास वर्मा, अनिल कुमार ने भी जानकारी दी। -संसू कार की टक्कर से वृद्धा घायल

शमसाबाद : थाना क्षेत्र के गांव मुरैठी निवासी रमेश कुमार की 60 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी देवी शनिवार शाम फैजबाग से अपने गांव पैदल जा रही थीं। पीछे से आए कार सवार ने गांव के निकट टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गईं। ग्रामीणों ने बाइक से पीछाकर कार सवार को शमसाबाद में पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। -संसू चार लोगों का शांतिभंग में चालान

मोहम्मदाबाद : क्षेत्र के गांव सलेमपुर में रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों मारपीट हुई थी। जिसमें करीब छह लोग घायल हुए थे। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के सलेमपुर निवासी मोहन दीक्षित, विमल दीक्षित, विमल कुमार व गोविद को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को चारों लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। -संसू निबंध में स्नेहा ने बाजी मारी

कायमगंज : विद्यामंदिर डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य डॉ. श्याम मिश्रा के संयोजन में 'लोकतंत्र में मतदान के महत्व' विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्नेहा गुप्ता प्रथम, मानवी व वर्तिका मिश्रा द्वितीय व व सुरभि सिंह व आकाश गोयल तृतीय स्थान पर रहे। -संस

chat bot
आपका साथी