संक्षेप में पढुें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

बाइक फिसलने से ग्रामीण की मौत शमसाबाद गांव घुमइया रसूलपुर निवासी 55 वर्षीय दिनेश कुमार स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:28 PM (IST)
संक्षेप में पढुें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढुें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

बाइक फिसलने से ग्रामीण की मौत

शमसाबाद : गांव घुमइया रसूलपुर निवासी 55 वर्षीय दिनेश कुमार सोमवार शाम बीमार रिश्तेदार को देखकर फर्रुखाबाद से बाइक से घर आ रहे थे। गांव अद्दूपुर के पास बने अंडरपास में बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गिरकर घायल हो गए सूचना पर पहुंचे स्वजन फर्रुखाबाद ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया। वहां मंगलवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। -संसू महिला ने पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई

कमालगंज : क्षेत्र के गांव हुसैनगंज निवासी गोमती देवी ने अपने पति हीरालाल व उसके साथी विजय के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। जिसमें कहा कि पति ने उससे छिपाकर खेत व जेवर गिरवीं रख दिए। जानकारी होने पर मंगलवार रात उसने पति से जेवर व खेत गिरवीं रखने का कारण पूछा। जिस पर वह गुस्सा हो गए। उसने विरोध किया तो पति व उसके साथी ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। -संसू हिदू महासभा ने ज्ञापन सौंपा

शमसाबाद : अखिल भारत हिदू महासभा के नगर अध्यक्ष महेंद्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को संबोधित ज्ञापन दारोगा को सौंपा। जिसमें कहा है कि विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं के साथ युवक रास्ते में छींटाकशी तथा छेड़छाड़ करते हैं। जिससे छात्राओं में भय व्याप्त हो रहा है। दारोगा राजेश गौतम ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिला संगठन मंत्री प्रतीक भारद्वाज, अनिल शर्मा, आशीष शर्मा, रवि यादव, रत्नेश कुमार, अभिषेक सक्सेना आदि मौजूद रहे। -संसू पैसों के लेनदेन में मारपीट

कमालगंज : थाना क्षेत्र के गांव दरौरा निवासी मुकेश का बुधवार सुबह गांव के ही टिकू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस मुकेश को गिरफ्तार कर थाने ले आई।मुकेश ने बताया कि उसने साढ़े चार हजार रुपये टिकू से तीन वर्ष पूर्व लिए थे। साढ़े तीन हजार दे दिए थे। टिकू 18 हजार रुपए बता रहा है, इसी बात पर विवाद हुआ। पुलिस ने मुकेश का शांतिभंग में चालान कर दिया। -संसू शातिर का चालान

कंपिल : थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अलीगंज से एक शातिर को दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैजान निवासी गांव सेनाकला जनपद एटा बताया। पुलिस ने युवक का तमंचे में चालान कर दिया। -संसू

chat bot
आपका साथी