खुद ही फंस गया गंगा पार कराने आया पीडब्ल्यूडी का स्टीमर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कमालगंज के महमदगंज मढ़ैयन घाट पर काफी वर्षों से पक्का गंगा प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:01 PM (IST)
खुद ही फंस गया गंगा पार कराने आया पीडब्ल्यूडी का स्टीमर
खुद ही फंस गया गंगा पार कराने आया पीडब्ल्यूडी का स्टीमर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कमालगंज के महमदगंज मढ़ैयन घाट पर काफी वर्षों से पक्का गंगा पुल प्रस्तावित है। फिलहाल यहां बरसात में लोगों को गंगा पार कराने को लोक निर्माण विभाग की ओर से स्टीमर की व्यवस्था की गई है। हालांकि जो जर्जर स्टीमर ठेके पर लिया गया है, वह गंगा में उतरते ही फंस गया।

हरियाणा के पलवल से ठेकेदार द्वारा सोमवार को एक जर्जर हालत का स्टीमर यहां पांचाल घाट पर लाया गया। इस पर रंग-रोगन कर उसे मंगलवार को जैसे ही गंगा में उतारा गया व पानी व रेत में फंस गया। स्टीमर की हालत को देखते हुए लोग इस में सफर को लेकर सशंकित दिखे। हालांकि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र गंगवार ने बताया कि स्टीमर को जेम पोर्टल पर निविदा के माध्यम से ठेके पर लिया गया है। ठेकेदार को अच्छी हालत का स्टीमर देने का कांट्रेक्ट हुआ है। यदि स्टीमर की कंडीशन ठीक नहीं है तो दूसरा स्टीमर मंगाया जाएगा। लोगों को 15 अक्टूबर तक निश्शुल्क गंगा के पार ले जाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी