जनप्रतिनिधियों ने बांटे 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, चेहरों पर दिखी खुशी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद 69000 शिक्षक भर्ती के तहत तीसरे चरण के नवनियुक्त 81 शिक्षकों क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:01 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों ने बांटे 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, चेहरों पर दिखी खुशी
जनप्रतिनिधियों ने बांटे 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, चेहरों पर दिखी खुशी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 69000 शिक्षक भर्ती के तहत तीसरे चरण के नवनियुक्त 81 शिक्षकों को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र बांटे। नियुक्ति पत्र पाए शिक्षकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नियुक्ति पत्र लेने के लिए सुबह से ही नवनियुक्त शिक्षकों का कलेक्ट्रेट परिसरमें पहुंचना शुरू हो गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड नियमों के बीच दोपहर बाद नवनियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र बांटने शुरू किए गए। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पहला नियुक्ति पत्र शिक्षिका शैफाली को सौंपा। इसके बाद एक-एक करके शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। विधायक ने कहा कि उनकी सरकार में शिक्षा को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकारी स्कूलों का जहां कायाकल्प के तहत सुंदरीकरण करते हुए उन्हें कान्वेंट की तरह बनाया जा रहा है तो शिक्षकों की भर्ती भी खूब हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा समाज की नींव है। इसे मजबूत कर राष्ट्र को समृद्ध व शक्तिशाली बनाने में शिक्षक अपना योगदान दें। इस अवसर पर सीडीओ एम. अरून्मौली, बीएसए लालजी यादव, डायट प्राचार्य विजय पाल, बीईओ नगर सतीश वर्मा, वरिष्ठ लिपिक संजय पालीवाल, सुरेंद्रनाथ अवस्थी व लिपिक अरशद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी