प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:52 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना में ठगी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एसओजी ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया। शमसाबाद थाना पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव गढि़या हैवतपुर निवासी सर्वेश की पत्नी सूरज देवी ने 23 फरवरी को ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उससे तीन बार में 50 हजार रुपये खाते में डलवाए गए थे। जब आवास नहीं मिला तो महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। जांच में जब मामला ठगी का सामने आया तो मुकदमा दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी दिनेश गौतम ने कानपुर नगर के गिरसी निवासी बलराम लुइंया, लक्ष्मण, हरिश्चंद्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर लोगों को फोन करते हैं। लाभार्थी से आवास दिलाने को अपने बैंक खाते में रुपये डलवाते हैं। पकड़े गए लोगों को शमसाबाद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी