लोहिया कैंपस के हर आवास में अलग कनेक्शन का प्रस्ताव तैयार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल परिसर में बने आवासों में रहने वाले कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:47 PM (IST)
लोहिया कैंपस के हर आवास में अलग कनेक्शन का प्रस्ताव तैयार
लोहिया कैंपस के हर आवास में अलग कनेक्शन का प्रस्ताव तैयार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल परिसर में बने आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए बिजली विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि आवासों के लिए 250 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अलावा बंच केबल डालकर कनेक्शन होंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर अधिकारियों को मंजूरी के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। दस हजार से अधिक के बकाएदारों की बिजली गुल होगी

लॉकडाउन के समय में विद्युत विभाग ने चेकिग व वसूली अभियान बंद कर दिया था। इसके चलते बड़ी संख्या में शहरी उपभोक्ताओं पर बिजली का बिल बकाया हो गया है। विद्युत बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकृति दे दी है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दस हजार से अधिक बकाया वाले सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही बकाएदारों की सूची तैयार कर अवर अभियंताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। टीमें गठित कर कनेक्शन काटने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी