रास्ते में पड़ी मौरंग हटाने की कहने पर प्रधान समर्थकों ने कार क्षतिग्रस्त की

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रास्ते में पड़ी मौरंग हटाने की कह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:47 PM (IST)
रास्ते में पड़ी मौरंग हटाने की कहने पर प्रधान समर्थकों ने कार क्षतिग्रस्त की
रास्ते में पड़ी मौरंग हटाने की कहने पर प्रधान समर्थकों ने कार क्षतिग्रस्त की

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ग्राम प्रधान के दरवाजे पर रास्ते में पड़ी मौरंग हटाने की कहने पर मंगलवार को विवाद बढ़ गया। जमकर मारपीट व हंगामा हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधान समर्थकों ने दूसरे पक्ष की कार क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव अजमतपुर की ग्राम प्रधान संध्या शाक्य के दरवाजे पर उनकी मौरंग पड़ी थी। उसी समय गांव के ही अंकुर सिंह उधर से कार लेकर निकले। अंकुर ने रास्ते से मौरंग हटाने के लिए कहा। प्रधान के पति सरवन शाक्य ने कहा कि वह मौरंग हटवा रहे हैं। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। गालीगलौज व मारपीट होने लगी। प्रधान संध्या शाक्य ने आरोप लगाया कि उन्हें व उनकी जेठानी रीता को मारपीट में चोटें आयी हैं। संध्या शाक्य ने सुधाकर सिंह, आशीष व अंकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया गया। दूसरी ओर से योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी प्रियंवदा को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। प्रधान पति सरवन ने सड़क पर मौरंग फैलाकर रास्ता बंद कर दिया। मौरंग हटाने की कहने पर सरवन, उनके भाई आदित्य, सागर व अजीत ने प्रियंवदा को कार से नीचे खींच लिया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी