तीसरी लहर की आशंका के बीच रेंग रहीं अस्पतालों में तैयारियां

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस की किल्लत से हुई मौतों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:27 PM (IST)
तीसरी लहर की आशंका के बीच रेंग रहीं अस्पतालों में तैयारियां
तीसरी लहर की आशंका के बीच रेंग रहीं अस्पतालों में तैयारियां

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस की किल्लत से हुई मौतों का मंजर अभी भूला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व शासन की ओर से सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर जोर दिया। जनपद में जिला अस्पताल के अलावा पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्लांट लगाने के लिए कहा गया। अभी तक केवल मोहम्मदाबाद सीएचसी पर ही प्लांट लग सका है। अन्य सीएचसी पर तो अभी निर्माण भी शुरू नहीं हो सका है। जब कि जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है। कोरोना की तीसरी लहर के अगस्त-सितंबर में सक्रिय होने आशंका जताई जा रही है। वहीं जनपद में तैयारियां रेंग भर रहीं हैं। लोहिया जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट कार्य लगभग दो सप्ताह से चल रहा है। जब कि फतेहगढ़, राजेपुर, बरौन, कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक प्लांट लगाने का कार्य शुरू तक नहीं हो सका है। इसके अलावा सीएचसी पर ऑक्सीजन पाइप लाइन भी पड़नी शुरू नहीं हुई है। हद तो यह है कि फतेहगढ़ एल-2 अस्पताल में भी अभी तक आक्सीजन पाइप-लाइन तक नहीं लग सकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्रा ने बताया कि मोहम्मदाबाद में पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जब कि बरौन और लोहिया अस्पताल में पाइप लाइन डाली जा रही है। 24 घंटे ऑक्सीजन देने के लिए अलग से जेनरेटर खरीदे जा रहे हैं। लोहिया अस्पताल के लिए जेनरेटर प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर कानपुर की एसबी इंस्टूमेंट एंड केमिकल्स और लोहिया अस्पताल में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा पाइप लाइन डाल रही है।

chat bot
आपका साथी