रमजान की दस्तक के साथ ही मस्जिदों में तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रहमत व बरकत का महीना रमजान 13 अप्रैल से शुरू होने की संभावन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:10 PM (IST)
रमजान की दस्तक के साथ ही मस्जिदों में तैयारियां शुरू
रमजान की दस्तक के साथ ही मस्जिदों में तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रहमत व बरकत का महीना रमजान 13 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। रमजान की आमद की खुशी में शहर की मस्जिदों व घरों में लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोजा रखने वाले सहरी व इफ्तार की व्यवस्थाओं में लग गए हैं।

शहर के मोहल्ला नई बस्ती, नेहरू रोड, पक्कापुल स्थित मस्जिदों के साथ ही गुरुगांव देवी मार्ग पर स्थित नई व पुरानी ईदगाहों में भी रमजान के मद्देनजर साफ-सफाई शुरू करवा दी गई है। इसके साथ ही रंगाई-पुताई भी करवाई जा रही है। मुस्लिम बहुल इलाकों गढ़ी कोहना, गढ़ी, असगर रोड व घोड़ा नखास आदि मोहल्लों में रहने वाले लोग घरों में साफ-सफाई करने में जुट गए हैं। रोजा इफ्तार को लेकर लोगों ने पकवान बनाने के लिए बाजारों में खरीददारी भी शुरू कर दी है। गढ़ी कोहना के रहने वाले मोहम्मद आदाब कहते हैं कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इससे इबादत में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हां कोविड के नियमों का पालन करेंगे। हालांकि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी रमजान के पाक माह में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। मस्जिदों में मास्क व सैनीटाइजर के उपयोग की सलाह

इस बार माहे रमजान में कोरोना के मद्देनजर सभी नमाजियों को हिदायत दी गई है कि मास्क, सैनीटाइजर का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। मस्जिद मे साफ सफाई हो रही है। शासन और प्रशासन की आरे से लागू नियमों का पालन किया जाएगा। कोरोना वायरस से पूरी इंसानियत की हिफाजत के लिए खुसूसी दुआ भ की जा रही है। - हाफिज मोहम्मद शाकिर कादरी, इमाम दरगाह हुसैनिया मुजीबिया

chat bot
आपका साथी