खुली पड़ी इस्तेमाल पीपीई किट से संक्रमण का खतरा

संवाद सहयोगी कायमगंज कायमगंज की सीएचसी में कोरोना के संभावित संक्रमितों की जांच के सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:35 PM (IST)
खुली पड़ी इस्तेमाल पीपीई किट से संक्रमण का खतरा
खुली पड़ी इस्तेमाल पीपीई किट से संक्रमण का खतरा

संवाद सहयोगी, कायमगंज : कायमगंज की सीएचसी में कोरोना के संभावित संक्रमितों की जांच के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था के बाद यहां संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं हैं। स्टाफ द्वारा पहनी गई पीपीई किट उतारने के बाद उसका कचरा यूं ही खुला पड़ा रहता है। जो संक्रमण का बड़ा खतरा बन सकती हैं। यहीं से गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं, नवजात शिशुओं का आवागमन रहता है।

सैंपल लिए जाने के लिए सीएचसी में सिक्योर्ड केबिन आ गया है। जिसे महिला वार्ड के पैथालॉजी विभाग वाले भवन में लगाया गया है। इसी भवन के एक मात्र गेट से गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं, नवजात शिशुओं का आवागमन रहता है। वहीं अन्य मरीज भी इसी गेट से आते हैं। जो दरवाजों खिड़कियों चैनल आदि को छूते हैं। जिससे महिलाओं व बच्चों पर संक्रमण का खतरा मंडराता रहता है। जांच सैंपल लेने वाले लैब टैक्नीशियन काम के बाद पीपीई किट उतारते हैं, वह वहीं फर्श पर यूं ही फेंक देते है। जबकि स्वास्थ्य विभाग खुद ही यह प्रचारित करता है कि प्रयोग के बाद यह किटें बंद कचरा के डिब्बे या सुरक्षित स्थान पर फेंकी जाएं, लेकिन सीएचसी में यह प्रयुक्त पीपीई किटों का कचरा खुले बरामदे में पड़ा है, जहां से सामान्य मरीजों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का आवागमन बना रहता है।

chat bot
आपका साथी