जानलेवा साबित हो रहे बरेली हाईवे पर हुए गड्ढे

संवाद सूत्र मोहम्मदाबाद बरेली हाईवे पर जगह-जगह पर हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:47 PM (IST)
जानलेवा साबित हो रहे बरेली हाईवे पर हुए गड्ढे
जानलेवा साबित हो रहे बरेली हाईवे पर हुए गड्ढे

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : बरेली हाईवे पर जगह-जगह पर हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। बरसात का पानी भर जाने से स्थित और शराब हो गई है। स्कूल जाने वाले बच्चों की साइकिल गड्ढों में गिर जाती है, जिससे वह चुटहिल हो जाते हैं।

गांव मदनपुर व मराहला के निकट सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। वाहन फंस जाने से यहां अक्सर घंटों जाम लगा रहता है। तकीपुर गांव के पास भी सड़क का यही हाल है। हाईवे के किनारे बसे गांवों में नाला और पानी का निकास न होने से सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। बारिश हो जाने पर पता ही नहीं चलता कि गड्ढा कहां और कितना गहरा है। नवादा दोयम निवासी पूर्व सैनिक ओमकार सिंह ने बताया कि गड्ढे में उनकी कार फंसने से क्षतिग्रस्त हो गई। कस्बा निवासी हरीश दुबे कहते हैं कि वाहन अक्सर गड्ढों में फंसकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। मदनपुर निवासी प्रधानाचार्य अजय दुबे ने बताया कि मदनपुर बाजार में हालत इतनी खराब है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क है भी या नहीं। स्कूल आने जाने वाले बच्चे अक्सर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। बृजेश दुबे ने बताया कि कई वर्ष से सड़क की हालत ऐसी ही है। गड्ढे भर दिए जाते और बरसात होने पर फिर यही हाल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी