आलू की 15वीं किसान रेल की लोडिग, भाव में नहीं आया उछाल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद असम की बिहारा रेलवे स्टेशन के लिए शनिवार शाम आलू की 15वीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:05 PM (IST)
आलू की 15वीं किसान रेल की लोडिग, भाव में नहीं आया उछाल
आलू की 15वीं किसान रेल की लोडिग, भाव में नहीं आया उछाल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : असम की बिहारा रेलवे स्टेशन के लिए शनिवार शाम आलू की 15वीं किसान रेल की लोडिग शुरू की गई। रेल रात में ही रवाना हो जाएगी। लोडिग के बावजूद पुराने आलू का भाव उछाल नहीं मार पाया। सातनपुर मंडी में भी अभी नया आलू बिक्री के लिए नहीं आ रहा है। मात्र 14 पैकेट आलू ही बिकने के लिए आया।

नवाबगंज क्षेत्र के गांव ऊंची गधेड़ी निवासी मदन सिंह की ओर से बुक करायी गई किसान रेल में 220 टन आलू असम जाएगा। कोल्ड स्टोरेज से हो रही किसान रेल की लोडिग के बावजूद पुराना आलू 600 से 630 रुपये क्विटल भी बिक रहा है। जबकि अभी भी सातनपुर मंडी में नए आलू की आमद ठीक से नहीं हो पा रही है। मात्र 14 पैकेट नया आलू बिकने के लिए आया जो 1500 रुपये क्विटल के भाव से बिका। आलू व्यवसायी अरविद राजपूत ने बताया कि अपने जनपद में बारिश की वजह से फसल पिछड़ गई थी। पंजाब का नया आलू 1200 से 1300 रुपये क्विटल के भाव से बिक रहा है। कोल्ड स्टोरेज मालिक मनोज रस्तोगी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में अभी 10 प्रतिशत आलू भंडारित है। शुगर फ्री आलू की मांग कम है। किसान पहले भाव ठीक होने के इंतजार में रुके रहे, अब भाव गिर गया है। इस कारण आलू की निकासी नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी