पुलिस ने शाम को निकाली बाइक रैली, 112 वाहनों का काटा चालान

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना क‌र्फ्यू के बावजूद सड़क पर खूब चहल-पहल है। गली-मोहल्लो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:43 PM (IST)
पुलिस ने शाम को निकाली बाइक रैली, 112 वाहनों का काटा चालान
पुलिस ने शाम को निकाली बाइक रैली, 112 वाहनों का काटा चालान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना क‌र्फ्यू के बावजूद सड़क पर खूब चहल-पहल है। गली-मोहल्लों में जमघट लग रहे हैं। शहर कोतवाली पुलिस व यातायात प्रभारी ने अलग-अलग जगहों पर चेकिग अभियान चलाकर 112 वाहनों का चालान किया। 39 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। 15800 रुपये जुर्माना वसूला गया। शाम को सीओ सिटी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। पुलिस वाहनों के हूटर बजते देखकर लोग इधर-उधर खिसकने लगे। यातायात प्रभारी ने लालगेट, आइटीआइ चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन के निकट चेकिग कर 80 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया। 12 लोगों से मास्क न लगाने पर 500-500 रुपये जुर्माना वसूला गया। शहर कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिग कराई। 32 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा गया। 27 लोग बिना मास्क के मिले, उनसे 9,800 रुपये जुर्माना वसूला गया। शाम को सीओ सिटी नितेश कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न मार्गों पर होती हुई लालगेट, रोडवेज बस स्टेशन, बढ़पुर होते हुए आवास विकास कालोनी में घूमी। पुलिस वाहनों के हूटर बज रहे थे। इस कारण गली-मोहल्लों के नुक्कड़ पर जमघट लगाए लोग खिसक गए। बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से लोग आ-जा सकते हैं। बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी