पुलिस ने अंतिम यात्रा रुकवाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा

संवाद सूत्र जहानगंज युवक का शव दूसरे गांव में एक झोपड़ी में पड़ा मिला। मृतक के साले ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:33 PM (IST)
पुलिस ने अंतिम यात्रा रुकवाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा
पुलिस ने अंतिम यात्रा रुकवाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा

संवाद सूत्र, जहानगंज : युवक का शव दूसरे गांव में एक झोपड़ी में पड़ा मिला। मृतक के साले ने घटना की सूचना अपनी बहन को दी। मौत की खबर सुनते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वजन ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। बाद में साले ने थाना प्रभारी को फोन करके हत्या की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने अंतिम यात्रा रोक कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मंगलवार सुबह राजपूताना चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह को सूचना मिली की पट्टिया छेदासिंह के पास बंदरखेड़ा निवासी प्रह्लाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र विपिन का शव एक झोपड़ी में पड़ा है। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी है। सोमवार को वह चिलम पीकर यहीं सो गया था, सुबह नहीं उठा। दारोगा ने पंचनामा की कार्रवाई को कहा तो मृतक के भाई रामकृष्ण ने कार्रवाई से मना कर दिया। विपिन की अंतिम यात्रा गांव से शुरू हुई, वैसे ही छेदासिंह पट्टिया गांव में रह रहे मृतक के साले रायबरेली जनपद के बछरांबा निवासी प्रदीप ने थाना प्रभारी देवेश कुमार को फोन कर विपिन की हत्या की आशंका जताई। थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी को मामले की सूचना दी। चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तो पता चला कि विपिन की अंतिम यात्रा घर से निकल गई है। दारोगा ने नाला बघार पहुंच कर अंतिम यात्रा को रुकवाया और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी