पुलिस जीप पलटी, प्रभारी थानाध्यक्ष समेत चार घायल

संवाद सूत्र जहानगंज झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया। थाने ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:51 PM (IST)
पुलिस जीप पलटी, प्रभारी थानाध्यक्ष समेत चार घायल
पुलिस जीप पलटी, प्रभारी थानाध्यक्ष समेत चार घायल

- आरोपित के स्टेयरिग पकड़ने से हुआ हादसा

- झगड़े की सूचना पर पकड़ा गया था युवक संवाद सूत्र, जहानगंज (फर्रुखाबाद): झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया। थाने लाए जाने के दौरान युवक ने पुलिस जीप से भागने के उद्देश्य से स्टेयरिग पकड़ ली। जिससे जीप अनियंत्रित होकर तालाब में चली गई। प्रभारी थानाध्यक्ष, चालक व दो सिपाही घायल हो गए।

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास युवक द्वारा गाली गलौज करने की सूचना बुधबार शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को मिली। प्रभारी थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, चालक रामप्रताप, सिपाही आशू व पंकज के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गाली गलौज कर रहे युवक को पकड़कर जीप में बैठा लिया और थाने ला रहे थे। रास्ते मे आरोपित मूसाखिरिया निवासी युवक सिपाही से छूटने के लिए मारपीट करने लगा। यही नहीं आरोपित युवक ने पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के पेट्रोल पंप के सामने पुलिस जीप का स्टेयरिग पकड़ लिया। जिससे जीप तालाब में चली गई। सिपाही आशू व पंकज घायल हो गए। प्रभारी थाना प्रभारी उदयवीर व चालक रामप्रताप चुटहिल हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने जीप में फंसे सिपाही व दारोगा को बाहर निकाला। घायल सिपाही आशू व पंकज को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज भेजा गया। दारोगा व चालक ने निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया। पुलिस ने आरोपित युवक को थाने में बैठा लिया। प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है, युवक नशे में था।

chat bot
आपका साथी