खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण टीम फर्रुखाबाद जिला प्रशासन के तत्वावधान में हुई सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में स्कूलों के छ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:47 PM (IST)
खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खेल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जागरण टीम, फर्रुखाबाद : जिला प्रशासन के तत्वावधान में हुई सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में स्कूलों के छात्र छात्राओं ने खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कायमगंज के सीपीवीएन इंटर कालेज परिसर में हुई प्रतियोगिता में उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने कहा खेलों से युवाओं के व्यक्तित्व में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। खेल भावना में जीत हार का महत्व नहीं होता, प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। एसडीएम, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, बीडीओ निरंजन त्रिवेदी व डा. अभिषेक सिंह ने पदक प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह यादव, सौरभ शर्मा, मनोज तिवारी, वीर सिंह शाक्य, विजय बाबू गुप्ता, वरुण क्रांति, सत्यवीर सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

नवाबगंज के एसकेएम इंटर कालेज चांदपुर में आयोजित प्रतियोगता में बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता, बीईओ संजय शुक्ला, प्रधानाचार्या रीता पाठक व अनुराग सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

एडीओ पंचायत मयंक गौर, प्रवेश राजपूत, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे। कमालगंज के आरपीपीजी कालेज मैदान में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग के बालक व बालिकाओं की कबड्ड़ी, खोखो आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि शीलचंद्र राजपूत ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। विधायक ने कहा शिक्षा के साथ बच्चों को खेलों में रुचि लेना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी मुन्ना लाल त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य आदि मौजूद रहे।

मोहम्मदाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भी फर्रुखाबाद का नाम रोशन हो, इसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। शिक्षक शिक्षिकाएं व खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी