छह माह में ही टूट गए प्लेटफार्म के टायल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रेल मंत्रालय ने प्रदेश में 152 आदर्श रेलवे स्टेशनों को इसी वित्ती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:15 AM (IST)
छह माह में ही टूट गए प्लेटफार्म के टायल
छह माह में ही टूट गए प्लेटफार्म के टायल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रेल मंत्रालय ने प्रदेश में 152 आदर्श रेलवे स्टेशनों को इसी वित्तीय वर्ष में विकसित करने की जो सूची जारी की है, उसमें फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ स्टेशन के नाम शामिल हैं। रिकार्ड में दोनों स्टेशनों पर काम पूरा दिखाया गया है, जबकि मौके की हकीकत अलग है। छह माह पूर्व बने प्लेटफार्म नंबर पांच के टायल टूट गए। स्टेशन पर सामान्य दर्जे की सुविधाएं ही मौजूद हैं।

मंत्रालय की ओर से जारी आदर्श रेलवे स्टेशनों की सूची में फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन क्रमश: 55 व 56 नंबर पर दर्ज हैं। जिसमें आदर्श रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं की दृष्टि से काम पूरा दर्शाया गया है। स्टेशन के पांचों प्लेटफार्म उच्चीकृत श्रेणी के हैं। प्लेटफार्म नंबर दो के उच्चीकरण का काम तो इसी माह पूरा हुआ है। प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले यात्री काम की गुणवत्ता देखकर दंग रह जाते हैं। हालात यह हैं कि टायलों को ठीक से नहीं लगाया गया, जिससे यात्रियों को अक्सर ठोकर लगती है। सभी प्लेटफार्मों के टीनशेड टपक रहे हैं, बारिश में यात्रियों के बैठने तक की सुविधा नहीं है। प्लेटफार्म नंबर पांच का निर्माण लाकडाउन के दौरान कराया गया था। गुणवत्ता के अभाव में टायल टूट गए और गड्ढे हो गए। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर नहीं चलता। गर्मी में यात्री परेशान होते हैं। पेयजल आदि सुविधाएं भी सामान्य दर्जे की हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हैं। यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी