भरी दोपहरी दो घंटे जाम से चौक में जूझे लोग

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के ट्रैफिक नियमों का पालन पूरी तरह बंद हो गया है। ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:58 PM (IST)
भरी दोपहरी दो घंटे जाम से चौक में जूझे लोग
भरी दोपहरी दो घंटे जाम से चौक में जूझे लोग

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के ट्रैफिक नियमों का पालन पूरी तरह बंद हो गया है। लालगेट को छोड़कर किसी भी तिराहे-चौराहे पर बड़े वाहनों को शहर में आने से नहीं रोका जा रहा है, जिसके चलते जाम की समस्या बढ़ रही है। सोमवार को चौक में दो घंटे इस कदर जाम लगा कि लोगों का पसीना छूट गया। स्कूली वाहन भी फंसे रहे।

सोमवार दोपहर को चौक में अचानक जाम लग गया। हकीकत यह है कि बड़े वाहन भी नहीं रोके जा रहे हैं। स्टेट बैंक रोड पर बैरियर लगाकर यातायात रोक दिया गया था, क्योंकि वहां पुलिया का निर्माण हो रहा है। चौक में सेनापति से लेकर सर्राफा बाजार तक वाहन फंसे थे। वहीं रेलवे रोड पर स्टेट बैंक के सामने से लोहाई रोड तक जाम में वाहन फंसे थे। यातायात विभाग के होमगार्ड जाम खुलवाने के लिए जूझ रहे थे। यातायात के सिपाही मौजूद नहीं थे। होमगार्ड की बात लोग नहीं मान रहे थे और नियमों के विपरीत जाम से निकलने का प्रयास कर रहे थे। इससे जाम में फंसे लोग पसीन-पसीना हो गए। दो घंटे तक लोग परेशान रहे। इसी दौरान लोहाई रोड स्थित एक बालिका इंटर कालेज की छुट्टी हुई तो छात्राओं का पैदल निकलना मुश्किल हो गया। हकीकत यह है कि लालगेट पर तो बड़े वाहनों को अंदर जाने से रोका जाता है। इसके विपरीत नाला मछरट्टा, तिकोना, रेलवे स्टेशन तिराहा व आइटीआइ चौराहा पर वाहनों को नहीं रोका जाता है। सर्वाधिक समस्या ई-रिक्शा की संख्या अधिक होने से आ रही है। चालक मानक से अधिक सवारियां बैठाकर चलते हैं। पुलिस भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करवा पा रही है। यह स्थिति तब है, जब सुबह नौ से रात नौ बजे तक शहर में बड़े वाहनों पर नो इंट्री का आदेश लागू है।

chat bot
आपका साथी