कोविड-19 में लोग न बरतें लापरवाही

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सिठऊपुर गांव स्थित गौतम बुद्ध महा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:49 PM (IST)
कोविड-19 में लोग न बरतें लापरवाही
कोविड-19 में लोग न बरतें लापरवाही

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सिठऊपुर गांव स्थित गौतम बुद्ध महाकवि कालीदास एलकेवी समिति में गुरुवार को स्वच्छता साक्षरता अभियान, सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं कोविड-19 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनुपम दत्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत ही आवश्यक है। स्वच्छता से तमाम बीमारियां दूर रहती हैं। कोरोना के प्रति लोग लापरवाही कतई न बरतें। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है, तब तक लोग मास्क लगाकर रहें और दो गज की दूरी बनाने के साथ ही सैनिटाइजर, हैंडवॉश व साबुन का प्रयोग करते रहें। आरसेटी निदेशक एसएस तोलिया ने विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी। वित्तीय सलाहकार संजय गुप्ता ने सरकार की ओर से चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। संस्था प्रबंधक एसपी बघेल ने नाबार्ड के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान प्रतिभागियों को मास्क व साबुन भी बांटे गए। प्रमोद कुमार व लालसिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी