कबाड़ से सजावट का गुर सीख रहे देश-विदेश के लोग

संवाद सूत्र कंपिल वह जमाने गए जब बहू बेटियां चूल्हे-चौके तक ही सीमित थीं। क्षेत्र कोई भी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:35 PM (IST)
कबाड़ से सजावट का गुर सीख रहे देश-विदेश के लोग
कबाड़ से सजावट का गुर सीख रहे देश-विदेश के लोग

संवाद सूत्र, कंपिल : वह जमाने गए जब बहू बेटियां चूल्हे-चौके तक ही सीमित थीं। क्षेत्र कोई भी हो आज नारी शक्ति की धमक हर ओर है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कि जिले के छोटे से कस्बा कंपिल निवासी रीता वर्मा ने। उन्होंने कबाड़ से सजावट का सामान बनाते हुए वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किए तो देश-विदेश के लोगों ने उनकी यह कलाकारी सीखी। इस कारण रीता को यू-ट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन अवार्ड मिला है। वह अपनी प्रतिभा से न केवल आय अर्जित कर रही हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत हैं जो रोजगार के लिए दर-दर भटकते हैं।

तहसील कायमगंज के कस्बा कंपिल निवासी व्यवसायी प्रताप सिंह वर्मा की पत्नी रीता वर्मा ने करीब चार वर्ष पूर्व होम साइंस के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया था। जिसमें वह खराब पड़ी वस्तुओं से सजावटी सामान बनाने की वीडियो बनाकर अपलोड करती थीं, लेकिन पिछले वर्ष लाकडाउन में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि की वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया। जिससे दिन प्रतिदिन सब्सक्राइबर बढ़ने लगे। धीरे-धीरे उनके चैनल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि महज एक साल में देश-विदेश में बैठे एक लाख से अधिक लोग उनके चैनल से जुड़ गए। उनकी एक वीडियो को तो 45 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। यू-ट्यूब की ओर से एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर रीता को सिल्वर प्ले बटन दिया गया है। यह सम्मान पाकर वह बहुत खुश हैं। उनका दावा है कि यह अवार्ड पाने वाली तहसील क्षेत्र में वह पहली महिला हैं। इस अवार्ड ने सिद्ध कर दिया है कि लगन कभी बेकार नहीं जाती। इससे उनका आत्मविश्वास इस कदर बढ़ गया है कि अब उनका अगला लक्ष्य गोल्ड प्ले बटन अवार्ड है, जिसे वह इसी मेहनत के दम पर हासिल कर लेंगी।

chat bot
आपका साथी