डेंगू वार्ड में सिर्फ दो बेड, भर्ती हुए पांच मरीज

संवाद सहयोगी कायमगंज कायमगंज सीएचसी में बने डेंगू वार्ड में सिर्फ दो बेड की ही व्यवस्था है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:15 PM (IST)
डेंगू वार्ड में सिर्फ दो बेड, भर्ती हुए पांच मरीज
डेंगू वार्ड में सिर्फ दो बेड, भर्ती हुए पांच मरीज

संवाद सहयोगी, कायमगंज : कायमगंज सीएचसी में बने डेंगू वार्ड में सिर्फ दो बेड की ही व्यवस्था है। बुधवार को डेंगू पीड़ित पांच मरीजों के भर्ती होने पर दो को डेंगू वार्ड व तीन को इमरजेंसी वार्ड में लिटाकर उनका इलाज किया गया।

गौरतलब है कि जिले की नोडल अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला के सीएचसी निरीक्षण से पूर्व एक कमरे में दो पलंग डाल उन पर मच्छरदानी लगाकर उसे डेंगू वार्ड का नाम दे दिया गया था। बुधवार को इस डेंगू वार्ड में नगर के मोहल्ला छपट्टी निवासी पंकज का पांच वर्षीय पुत्र आयूष व गांव पितौरा निवासी इनाम शेख की 26 वर्षीय पुत्री आफरीन भर्ती मिली। साथ ही तीन मरीजों का इमरजेंसी वार्ड के बेड पर इलाज चल रहा था। बताया गया कि प्राइवेट लैब में किट जांच से डेंगू पाजिटिव पाए गए इन मरीजों को सीएचसी में भर्ती किया गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अताईपुर जदीद निवासी डेंगू मरीज अश्वनी के पिता राजेश ने बताया कि मरीज को चढ़ने वाली ड्रिप व अन्य सभी दवा बाहर से ही लानी पड़ी है। यहां सिर्फ लेटने की व्यवस्था मिली है। ड्रिप व अन्य दवाएं सीएचसी में न होने से मरीजों के तीमारदारों को बाहर से ही लानी पड़ती हैं। कई भर्ती मरीज दवा लेने व ड्रिप चढ़वाने के बाद घर चले जाते हैं। अगले दिन फिर आ जाते हैं।

सीएचसी में मौजूद चिकित्साधिकारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि दवा की उपलब्धता के बारे में प्रभारी या स्टोर इंचार्ज ही बता सकते हैं कि कौन सी दवा उपलब्ध है कौन सी नहीं। भर्ती मरीज अपनी मर्जी से घर चले जाते हैं। हालांकि प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. शिवप्रकाश के फोन पर घंटी जाती रहीं, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी