अब रेलवे फाटक में आई खराबी नहीं रोक पाएगी ट्रेन का रास्ता

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मानव युक्त रेलवे क्रासिग पर अक्सर वाहन की टक्कर अथवा तकनीकी ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:52 PM (IST)
अब रेलवे फाटक में आई खराबी नहीं रोक पाएगी ट्रेन का रास्ता
अब रेलवे फाटक में आई खराबी नहीं रोक पाएगी ट्रेन का रास्ता

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मानव युक्त रेलवे क्रासिग पर अक्सर वाहन की टक्कर अथवा तकनीकी खामी से गेट क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। उस स्थिति में ट्रेनों को काशन देकर पास कराना पड़ता है। रेलवे ने पिछले दिनों स्लाइडिग बूम लगाकर इस समस्या को हल करने का प्रयास किया था, जिसके अच्छे परिणाम आए हैं। अब रेलवे ने मंडल के सभी क्रासिग गेटों पर इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है। जिससे ट्रेनें बिना रुके पास हो सकेंगी।

रेलवे के क्रासिग गेट अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। उस स्थिति में ट्रेनों को काशन देकर पास कराया जाता है। इससे पहले ट्रेन काफी देर तक खड़ी रहती हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों को पास कराने में सर्वाधिक दिक्कत आती थी। रेलवे ने पिछले दिनों 233 क्रासिग गेट पर स्लाइडिग बूम लगाए थे। इससे लाभ यह हुआ कि क्रासिग गेट क्षतिग्रस्त होने पर सिग्नल प्रभावित नहीं होता और ट्रेन बिना रुकावट चलती है। इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल में कुल 495 मानव युक्त क्रासिग गेट हैं। इनमें 233 गेट पर पहले स्लाइडिग बूम लग चुके हैं। अब यह व्यवस्था सभी क्रासिग पर लागू की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी