अब ई-कोर्ट एप से मिलेगी मुकदमे की तारीख

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना महामारी के चलते न्यायालय परिसर में वादकारियों व अधिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:27 PM (IST)
अब ई-कोर्ट एप से मिलेगी मुकदमे की तारीख
अब ई-कोर्ट एप से मिलेगी मुकदमे की तारीख

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना महामारी के चलते न्यायालय परिसर में वादकारियों व अधिवक्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ई-कोर्ट एप अनिवार्य कर दिया गया है। सभी अधिवक्ता व वादकारी मुकदमों की जानकारी लेने के लिए एप डाउनलोड करेंगे। मुकदमे की संख्या डालकर अपनी पत्रावली में चल रही कार्रवाई को देख सकते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना काल के चलते अधिकांश मुकदमों में सामान्य तिथियां पत्रावलियों में लगाई जाएंगी। मुकदमों की तिथियां जानने के लिए अधिकांश वादकरियों को कचेहरी आना पड़ता है। ई-कोर्ट एप डाउनलोड करने से अधिवक्ता व वादकारियों को राहत मिलेगी। वह घर बैठे ही मुकदमों में नियत तिथियां देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी