अब पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को छोड़नी होगी फुटपाथ
जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर के भीड़ वाले मार्गों के फुटपाथ व नाली पर अतिक्रमण जमाए
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर के भीड़ वाले मार्गों के फुटपाथ व नाली पर अतिक्रमण जमाए दुकानदारों को हटाए जाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर पालिका परिषद ने 17 वेंडिग जोन व 10 नान वेंडिग जोन चिह्नित किए हैं। सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को तय किए गए वेंडिग जोन में भेजा जाएगा। इसके बाद अन्य सभी फुटपाथी दुकानदारों को भी हटना होगा।
शहर में जाम की समस्या के कारण आम आदमी परेशान है। अधिकारियों के वाहन भी जाम में आए दिन फंसते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ व नाली घिरी होना माना जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगरपालिका ने 17 वेंडिग व 10 नान वेंडिग जोन बनाए हैं। नगरपालिका ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2495 फुटपाथी दुकानदारों को 10-10 हजार रुपये का ऋण दिलाया है। जिससे पालिका को फुटपाथी दुकानदारों का चिह्नीकरण करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। सबसे पहले इन्हीं दुकानदारों को वेंडिग जोन में भेजा जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि अभी चिह्नांकन का काम चल रहा है। चार दिसंबर को वह व्यापारियों के साथ फिर बैठक करेंगे और अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन का समय देंगे। फिर भी यदि फुटपाथ व नाली खाली नहीं हुई तो चिह्नांकन के अनुसार जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
चयनित वेंडिग जोन (यहां लग सकेंगी दुकानें व ठिलियां)
- बीबीगंज पुलिस चौकी से मऊदरवाजा ऊंची पुलिया तक सड़क के दोनों ओर।
- थाना मऊदरवाजा के सामने खाली पड़ा नगरपालिका का होली मैदान।
- कांशीराम कालोनी टाउनहाल के पूर्वी गेट के अंदर रोड के किनारे।
- बजरिया रोड तिराहा के पश्चिम ओर पुलिस चौकी तक।
- रेलवे रोड पुलिस चौकी से अन्नू बेकरी तक।
- ठंडी सड़क नवभारत कोल्ड स्टोरेज से रोज गार्डन तक।
- ठंडी सड़क पर पंजाब नेशनल बैंक के पास।
- कादरीगेट पुलिस चौकी के पीछे नलकूप के पास की भूमि पर।
- आवास विकास चौराहा से 60 मीटर दूरी के आगे से जीआइएस स्कूल तक।
- लिजीगंज अस्पताल की ओर से कब्रिस्तान की ओर एक साइड।
- पल्ला मंडी में हनुमान मंदिर से पटेल पार्क गेट तक।
- फतेहगढ़ केंद्रीय विद्यालय की दीवार के किनारे से फतेहगढ़ चौराहे तक।
- लालसराय उत्तर पानी की टंकी के नीचे।
- शहर कोतवाली के सामने गेट से पश्चिम की ओर गली में।
- फतेहगढ़ एवरग्रीन रेस्टोरेंट के सामने रोडवेज वर्कशाप के पूर्व की ओर।
- जिला जेल चौराहा से 60 मीटर दूरी के आगे बीएसए कार्यालय तक उत्तर की ओर।
- कानपुर रोड पुलमंडी पुलिया से महात्मा रामचंद्रजी समाधि तक।
नान वेंडिग जोन (यहां नहीं लग सकेंगी दुकानें व ठेली)
- भीकमपुरा ऊंची पुलिया से चौक चौराहा तक।
- चौक चौराहा से लाल दरवाजा तक।
- लालदरवाजा से आवास विकास तिराहा तक।
- आवास विकास तिराहा से फतेहगढ़ चौराहा तक रोड के दक्षिण भाग।
- लालदरवाजा चौराहा से ठंडी सड़क पर नवभारत कोल्ड स्टोरेज तक।
- चौक चौराहा से पुलिस चौकी रेलवे रोड तक।
- चौक चौराहा से लोहाई रोड पर नाला मछरट्टा तक।
- पुलिस चौकी तिकोना से बजरिया चौराहा ट्रांसफार्मर तक।
- फतेहगढ़ चौराहा से फतेहगढ़ कोतवाली के आगे पुलमंडी पुलिया तक।
- फतेहगढ़ चौराहा से कचेहरी रोड बीएसए कार्यालय तक।