त्योहारी सीजन की खरीदारी में भागीदारी को अब बैंक भी प्रयासरत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना से उबर रही अर्थव्यवस्था और सिर पर आ रही सहालग व त्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:20 PM (IST)
त्योहारी सीजन की खरीदारी में भागीदारी को अब बैंक भी प्रयासरत
त्योहारी सीजन की खरीदारी में भागीदारी को अब बैंक भी प्रयासरत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना से उबर रही अर्थव्यवस्था और सिर पर आ रही सहालग व त्योहारी सीजन की खरीदारी में भागीदारी को आनलाइन खरीदारी में आफर के बाद अब बैंकों ने सीधे प्रयास करना भी शुरू कर दिए हैं। स्टेट बैंक ने तो बाकायदा लोन मेला लगाने की घोषणा कर दी है।

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर साहू ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर को क्रेडिट आउटरीच ऋण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, व्यवसायिक ऋण तथा सरकारी लोन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी व ऋण वितरित किए जाएंगे। इसमें आवेदक अपना नया सेविग्स अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। ग्राहकों को बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म योनो आदि की भी जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में बिल्डर व कार डीलर्स भी आमंत्रित किए जाएंगे। इससे लोगों को अपनी जरूरत का घर व कार पसंद करने का मौका भी मिलेगा। तुरंत ऋण मंजूरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ऋण मेला का आयोजन शहर के ठंडी सड़क पर पुराने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के निकट बैंक की रिटेल एसेट क्रेडिट सेंटर (आरएसीसी) पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी