अब ब्यूटी पार्लर, मिठाई दुकानदारों के लिए जाएंगे कोरोना सैंपल

जागरण संवादाता फर्रुखाबाद करवाचौथ और दीपावली के मद्देनजर शासन के आदेश पर अब स्वास्थ्य टी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:52 PM (IST)
अब ब्यूटी पार्लर, मिठाई दुकानदारों के लिए जाएंगे कोरोना सैंपल
अब ब्यूटी पार्लर, मिठाई दुकानदारों के लिए जाएंगे कोरोना सैंपल

जागरण संवादाता, फर्रुखाबाद : करवाचौथ और दीपावली के मद्देनजर शासन के आदेश पर अब स्वास्थ्य टीमें मौके पर जाकर ब्यूटी पार्लर, वाहन शोरूम, धार्मिक स्थल और वेंडरों की कोरोना जांच करेगी। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड पर टेंपो व रिक्शा चालकों के सैंपल लिए गए। कोरोना के नमूने लेने के लिए शासन के आदेश पर रोस्टर बना दिया गया है।

नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस से डॉ. शेखर, डॉ. मोहित, फार्मासिस्ट, शेर सिंह, लैब टेक्नीशियन नाजिम, सूर्या, आशुतोष और अमित सिसौदिया रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे। इनमें से एक टीम को रेलवे स्टेशन पर भेजा गया। दोनों टीमों का सुपरविजन कार्यालय सहायक ऋषि गोपाल तिवारी ने किया। यहां पर आरटीपीसीआर से 83 और एंटिजन किट से 64 लोगों के नमूने लिए गए। उधर निजी अस्पतालों में एंटिजेन किट से 171 लोगों की जांच की गई। हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एंबुलेंस से स्वास्थ्य टीमें मौके पर जाकर कोरोना की जांच करेंगी। त्योहार को देखते हुए शासन स्तर से जांच कराने का निर्णय लिया गया। यह बनाया गया रोस्टर

30 अक्टूबर - ब्यूटी पार्लर

31 अक्टूबर - मिठाई दुकानदार

1 नवंबर - रेस्टोरेंट

दो नवंबर - पैलेस व धार्मिक स्थल

तीन नवंबर - सिक्योरिटी स्टाफ

चार नवंबर - इलेक्ट्रानिक्स शॉप, वाहन शोरूम

पांच नवंबर - स्ट्रीट वेंडर, मूर्ति, गिफ्ट और दिया वेंडर

छह नवंबर - पटाखा बाजार (इसके बाद दोबारा इन लोगों के सैंपल 12 नवंबर तक लिए जाएंगे।)

chat bot
आपका साथी