33 करोड़ की बकायेदारी में 27,209 बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद नगरीय क्षेत्र के 27209 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का लगभग 33 कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:51 PM (IST)
33 करोड़ की बकायेदारी में 27,209 बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस
33 करोड़ की बकायेदारी में 27,209 बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नगरीय क्षेत्र के 27,209 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का लगभग 33 करोड़ रुपये बकाया है। इसको लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।

अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि विभाग की ओर आसान व एक मुश्त योजना लागू की गई है। अभी तक 1120 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया है। 27209 उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इन उपभोक्ताओं पर करीब 33 करोड़ बिल की बकायेदारी चल रही है। 30 नवंबर तक संपूर्ण बिल जमा करने को कहा गया है। इसके लिए सभी मीटर रीडर, लाइनमैन व अवर अभियंताओं को डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं को नोटिस देने के निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता ने बताया सभी को नोटिस उपलब्ध करा दिए गए हैं। नोटिस देने का काम भी शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी