तीसरे दिन भेजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की सूचना

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) व प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 05:09 PM (IST)
तीसरे दिन भेजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की सूचना
तीसरे दिन भेजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र की सूचना

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) व प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) परीक्षा पास कर जिले में आए करीब सौ शिक्षकों को चौथे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से डाक से नियुक्ति पत्र संबंधी सूचना भिजवाई जानी शुरू कर दी गई है। नियुक्ति पत्र को लेकर अभी भी नवनियुक्त शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

अगस्त में टीजीटी व पीजीटी परीक्षा हुई थी। सोमवार को पीजीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 50 नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजी थी। पीजीटी शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे तो उनसे कहा गया था कि डाक से उनके घर सूचना भिजवाई जाएगी। डाक से कोई सूचना न भिजवाए जाने पर नवनियुक्त शिक्षक गुरुवार को भी डीआइओएस कार्यालय पहुंचे तो उनसे कहा गया कि सूचना उनके घर ही जाएगी, जिससे वह लोग निराश होकर लौट गए। वरिष्ठ लिपिक ब्रह्मदेव मिश्र ने बताया कि गुरुवार को ही 50 पीजीटी शिक्षकों व जिस विद्यालय में उनकी तैनाती है उस कालेज को डाक से नियुक्ति पत्र संबंधी सूचना भिजवा दी गई है। नियुक्ति पत्र संबंधित कालेज के प्रबंधक ही देंगे। टीजीटी शिक्षकों की छंटनी की जा रही है। एक-दो दिन में उनके आवासों पर भी डाक से सूचना भिजवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी