एक साल से नहीं निपटा अमानक शिक्षामित्र नियुक्ति मामला, आज फिर सुनवाई

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद ब्लाक नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला टीन में अमानक तरीके से श्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:41 PM (IST)
एक साल से नहीं निपटा अमानक शिक्षामित्र नियुक्ति मामला, आज फिर सुनवाई
एक साल से नहीं निपटा अमानक शिक्षामित्र नियुक्ति मामला, आज फिर सुनवाई

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ब्लाक नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला टीन में अमानक तरीके से शिक्षामित्र की हुई नियुक्ति की शिकायत का निस्तारण एक साल बाद भी नहीं हो सका है। एडी बेसिक के निर्देश पर चल रही जांच के क्रम में आरोपित शिक्षामित्र को अपना पक्ष रखने के लिए 26 जून को बुलाया गया है।

ब्लाक नवाबगंज के गांव तुर्कललैया निवासी रीना शाक्य ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ ही श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पत्र भेजकर वर्ष 2020 में शिकायत की थी कि प्राथमिक विद्यालय नगला टीन में उसका चयन शिक्षामित्र के पद पर हुआ था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मिलीभगत कर असंवैधानिक तरीके से दूसरी महिला का चयन शिक्षामित्र के पद पर कर लिया। मंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। एडी बेसिक के निर्देश पर चल रही जांच में मौजूदा शिक्षामित्र के साथ ही स्कूल के स्टाफ व शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि मौजूदा शिक्षामित्र रीता गंगवार को 26 जून को अपना पक्ष रखने के लिए साक्ष्य समेत उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी