अमानक पाइप लाइनें दे रहीं दगा, छूट रहे पानी के फव्वारे

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर में अमृत योजना के तहत पिछले दिनों डाली गई पाइप लाइनें अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:10 PM (IST)
अमानक पाइप लाइनें दे रहीं दगा, छूट रहे पानी के फव्वारे
अमानक पाइप लाइनें दे रहीं दगा, छूट रहे पानी के फव्वारे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर में अमृत योजना के तहत पिछले दिनों डाली गई पाइप लाइनें अब दगा देने लगी हैं। पाइप लाइनों की गुणवत्ता और मानक के अनुसार काम न होने के सवाल पहले ही उठाए गए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा अब नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। अमानक पाइप लाइनें जगह-जगह फट रही हैं। जिससे पानी के फव्वारे छूटते हैं और हजारों लीटर पानी रोज बरबाद हो रहा है।

नगरपालिका परिषद के कर्मचारी पाइप लाइनों की लीकेज से परेशान हैं। आए दिन लीकेज की शिकायत होती है। लॉकडाउन के बाद से पालिका ने सड़क व गलियों की मरम्मत का काम शुरू कराया। इससे समस्या और बढ़ गई। नाला मछरट्टा से घोड़ानखास की ओर जाने वाली सड़क पर कई जगह लीकेज है। पानी के फव्वारे छूटने से सुबह आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने ईंट रखकर फव्वारा रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रेशर इतना अधिक था कि सफलता नहीं मिली। सड़क का निर्माण चल रहा है। पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल है। पालिका जलकल विभाग के जोन प्रभारी सोहेल खां ने बताया कि पाइप लाइनें जलनिगम की ओर से डाली गई हैं। नियमानुसार राइजिग लाइन एक मीटर गहराई में पड़नी चाहिए, लेकिन जलनिगम ने सड़क पर ईंट के नीचे ही पाइप लाइन डाल दी। काम शुरू हुआ तो पाइप लाइनें चटकने लगीं। उन्होंने कुछ स्थानों पर मरम्मत कराई थी। रविवार देर शाम रोलर चलने से पाइप लाइन फिर क्षतिग्रस्त हो गई, इससे समस्या आई। मरम्मत कराकर समस्या हल कराई जाएगी। जिसका नतीजा अब नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी