रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देख नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद रोडवेज के नोडल अधिकारी ने गुरुवार को अचानक क्षेत्रीय प्रबंधक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:10 PM (IST)
रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देख नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी
रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देख नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रोडवेज के नोडल अधिकारी ने गुरुवार को अचानक क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा व क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक के साथ यहां आकर फतेहगढ़ वर्कशाप व रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया। बस स्टेशन पर पश्चिमी ओर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। चालक-परिचालकों से बात कर उन्हें दीपावली पर प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने की जानकारी दी।

रोडवेज मुख्यालय लखनऊ में तैनात प्रधान प्रबंधक व जिले के नोडल अधिकारी श्याम बाबू ने क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा बीपी अग्रवाल व क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक एसएल शर्मा के साथ फतेहगढ़ स्थित वर्कशाप का निरीक्षण किया। उन्होंने बसों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। एआरएम आरसी यादव ने समस्याएं बताईं। नोडल अधिकारी ने समस्याएं शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने चालक-परिचालकों से कहा कि दीपावली पर दो नवंबर से 11 नवंबर तक 300 किलोमीटर प्रतिदिन ड्यूटी करने पर चार हजार रुपये और इससे अधिक ड्यूटी पर प्रति किलोमीटर 55 पैसे का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। हमारा उद्देश्य स्वयं त्योहार न मनाकर यात्रियों को घर पहुंचाने का है, ताकि वह त्योहार मना सकें। रोडवेज बस स्टेशन पर गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। एआरएम ने बताया कि 33.33 लाख का प्रस्ताव गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने पर नाली बनवाकर सुंदरीकरण कराया जाना है।

-----------

टायर न होने से 33 बसें खड़ीं

स्थानीय डिपो के पास इन दिनों कुल 93 बसें हैं। जिसमें 60 बसें ही बमुश्किल संचालित हो पा रही हैं। इसमें अधिकांश बसें खटारा हैं। उनमें यात्रियों को धक्का लगाना पड़ता है। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि टायर न होने के कारण 33 बसें अभी नहीं चल पा रही हैं। टायर की समस्या सभी डिपो में है। अधिकारी इसे हल कराने में जुटे हैं। शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। उपलब्ध बसों के फेरे बढ़ाकर सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

--------- 15 नवंबर तक कालिदी सहित अधिकांश ट्रेनें फुल

दीपावली व भाई दूज की वजह से कानपुर-भिवानी अप-डाउन एक्सप्रेस सहित यहां आने वाली लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें फुल चल रही हैं। बांद्रा व अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों में भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी