कोरोना से नौ की मौत, एसडीएम सदर समेत 285 निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:07 PM (IST)
कोरोना से नौ की मौत, एसडीएम सदर समेत 285 निकले पॉजिटिव
कोरोना से नौ की मौत, एसडीएम सदर समेत 285 निकले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं एसडीएम सदर, कमालगंज बीडीओ और उनका परिवार, एलडीएम समेत 285 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

शहर कोतवाली के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी रिटायर संग्रह अमीन रामप्रकाश शाक्य, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी 62 वर्षीय रिटायर कमीशन अमीन रघुवंश श्रीवास्तव, फतेहगढ़ कोतवाली के भोलेपुर निवासी 60 वर्षीय चंचल कुमारी, शहर के मोहल्ला पक्कापुल निवासी मनोराम वर्मा और 70 वर्षीय चंचल कुमारी व कानपुर नगर की एक महिला की मौत हो गई। जब कि एल-2 अस्पताल में भर्ती गौतमलाल ने भी दम तोड़ दिया। उधर शमसाबाद थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा वजीर आलम के मजरा चौघड़ा निवासी संक्रमण से घिरे वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। वह सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती थे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर सह संपर्क प्रमुख नरेंद्र की भी सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गई। शहर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निवासी माउंट लिटेरा स्कूल के प्रधानाचार्य संजय अरोड़ा की बरेली में कोरोना से मौत हो गई थी। उनकी मौत की सूचना पोर्टल पर अंकित कर ली गई। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 114 हो गई है। जब कि संख्या इससे अधिक है, लेकिन अभी इन लोगों की सूचना पोर्टल पर अंकित नहीं की जा सकी है।

उधर एसडीएम सदर अनिल कुमार, कमालगंज बीडीओ राजेश बघेल और उनका परिवार, एलडीएम बीएल पाल, डीएम के ओएसडी नीरज कुमार का पुत्र, सिधी कालोनी निवासी चिकित्सक की पत्नी, लालगेट के एक क्लीनिक के चिकित्सक भी संक्रमित हो गए। सीडीओ आवास का एक निजी कर्मचारी, विकास भवन के तीन कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। दो सैनिक, गीतापुरम कालोनी के तीन लोग, राजीव गांधी नगर निवासी छह लोग, राजेपुर थाने का एक पुलिस कर्मी, गांव चाचूपुर में नौ लोग भी संक्रमण की जद में आ गए। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 6729 हो गई है। इनमें 5137 लोग ठीक हो चुके हैं।

संघ पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी समेत 36 संक्रमित

संवाद सूत्र, कमालगंज : सीएचसी पर की जा रही कोविड जांचों के लिए फतेहगढ़, फर्रुखाबाद से लोग आ रहे हैं। जिससे व्यवस्था डगमगा गई। किटों के अभाव में जांच कराने आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। सीएचसी पर हुई 101 जांचों में स्वास्थ्य कर्मी व एक छात्र सहित 29 लोग संक्रमित निकले। भोजपुर स्थित मेडिकल कालेज व अमानाबाद गांव में स्वास्थ्य टीम ने 40 की जांच की तो सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

खांसी, बुखार, शरीर व गले में दर्द होने पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच कराने पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदनपुर तुर्रा में तैनात 48 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, सीएचसी में तैनात 33 वर्षीय कर्मी व 38 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी, शास्त्री नगर निवासी 24 वर्षीय संघ पदाधिकारी, सुल्तानपुर निवासी 17 वर्षीय छात्र, फतेहगढ़ जिला जेल चौराहा निवासी किशोरी, मसेनी रोड निवासी महिला व युवक, भोलेपुर निवासी युवक, आवास विकास फर्रुखाबाद निवासी युवक, उसकी पत्नी व मां, याकूतगंज के नगला पजाबा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध व 23 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ के नवदिया निवासी मां-बेटी समेत 29 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने टीम के साथ भोजपुर बघार स्थित मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर 25 लोगों की जांच की। इनमें 9 वर्षीय किशोरी, 43 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अमानाबाद गांव में 15 लोगों की जांच में दो संक्रमित पाए गए। लैब टेक्नीशियन राजीव कटियार ने बताया कि कुल 141 लोगों की जांच हुई। इसमें 36 लोगों की एंटीजन जांच पॉजिटिव आई।

नवाबगंज में तीन पॉजिटिव

नवाबगंज : सीएचसी नवाबगंज में लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार शुक्ला ने कोविड जांच की। 22 लोगों की में कस्बा निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी, थाना क्षेत्र के गांव त्यौरी निवासी 25 वर्षीय युवक व कोतवाली कायमगंज के गांव फरीदपुर निवासी 34 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित निकले लोगों को बाहर न निकलने की हिदायत देकर घर भेज दिया गया। 52 लोगों की जांच में दो संक्रमित

शमसाबाद : सीएचसी पर एंटिजेन जांच में स्वास्थ्य कर्मी सहित रिश्तेदारी में आया युवक कोरोना संक्रमित मिला। चिकित्सा प्रभारी डॉ. धन सिंह ने बताया शुक्रवार को 52 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी तथा जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी युवक पाजिटिव आया। दोनों को होम आइसोलेट के निर्देश दिए हैं। डॉ. धन सिंह ने कोराना से बचने के लिए बताया कि हरी सब्जी तथा मौसमी फलों का अधिक इस्तेमाल करें। तली हुई चीजें तथा ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। शाकाहारी भोजन करें और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क का उपयोग जरूर करें।

chat bot
आपका साथी