स्वच्छता व फागिग की जगह वाल पेंटिग से मच्छर भगाने की कवायद

संवाद सहयोगी कायमगंज नगर के कई मुहल्लों में व्याप्त गंदगी व दवा छिड़काव न होने से मलेरिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:25 PM (IST)
स्वच्छता व फागिग की जगह वाल पेंटिग से मच्छर भगाने की कवायद
स्वच्छता व फागिग की जगह वाल पेंटिग से मच्छर भगाने की कवायद

संवाद सहयोगी, कायमगंज : नगर के कई मुहल्लों में व्याप्त गंदगी व दवा छिड़काव न होने से मलेरिया डेंगू की आशंकाओं के बीच फैले बुखार व मौतों से लोगों में भय व्याप्त है, लेकिन नगर पालिका की ओर से इस समस्या के निदान को सार्थक प्रयास करने के बजाए दीवार पर विज्ञापनों से मच्छरों व गंदगी की समस्या के निदान की कवायद होती दिख रही है।

नगर के मुहल्ला नोनियमगंज, बगिया मंगूलाल, छपट्टी, पटवन गली, चिलांका, नुनहाई, मेंहदी बाग, लोकमन सहित कई मुहल्लों में फैले बुखार से अनेक लोगों के पीड़ित होने तथा कई लोगों की मौतों से लोगों में भय व्याप्त है। नगर पालिका द्वारा इसके निदान के लिए स्वच्छता व रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास जैसे फागिग व दवा का छिड़काव आदि भी न कराए जाने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर के मुहल्ला नोनियमगंज व बगिया में तो लोगों ने मुहल्ले में जमा होकर नालियों में गंदगी व कूड़े के जमा ढेरों को लेकर हंगामा किया। नगर पालिका द्वारा डेंगू की रोकथाम के बाबत जो प्रयास नजर आ रहा है वह सिर्फ दीवार पर विज्ञापनों में नजर आ रहा है। इस पर लोगों ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ऐसी फिजूलखर्ची की जगह फागिग व दवा छिड़काव कराया जाए तो बेहतर होगा। नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की कमी व फागिग मशीन खराब हो जाने से समस्याएं हुई हैं। दो-तीन दिन में व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। फागिग भी होगी, दवा का छिड़काव भी होगा। बुखार से ग्रसित पूर्व प्रधान पुत्र की मौत

संवाद सूत्र, नवाबगंज : बुखार से ग्रसित पूर्व प्रधान पुत्र की मौत हो गयी। शव घर पहुंचते ही स्वजन में कोहराम मच गया।

थाना मेरापुर के गांव रुखैया खालिकदादपुर निवासी पूर्व प्रधान महेश सिंह राजपूत के एकलौते 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था। स्वजन सुरेंद्र सिंह का एक निजी चिकित्सक से उपचार करा रहे थे। मंगलवार दोपहर बाद सुरेंद्र सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गयी, तो चिकित्सक ने उन्हें फर्रुखाबाद ले जाने की सलाह दी। स्वजन सुरेंद्र सिंह को निजी वाहन से फर्रुखाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। सुरेंद्र का शव घर पहुंचते ही पत्नी सुधा देवी, मां राजरानी, पिता महेश सिंह, बहन सुमन व चाचा राजेंद्र सिंह सहित स्वजन चीख पुकार करने लगे। सुरेंद्र सिंह के एक छह वर्षीय पुत्र विराट व तीन वर्षीय पुत्री परी है।

खुदागंज में डेंगू लक्षण के तीन मरीज मिले

कमालगंज : नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम मंगलवार को खुदागंज पहुंची। यहां फार्मासिस्ट शेर सिंह ने 81 मरीजों को दवाई दी। एलटी ने 38 मरीजों की मलेरिया, 18 की डेंगू व 6 की टाइफाइड जांच किट से की।इसमें गांव की 35 वर्षीय पूनम, 12 वर्षीय सृष्टि व 10 वर्षीय रोशनी में डेंगू के लक्षण पाए गए। सीएचसी से डा. कुलभूषण की टीम ने उस्मानगंज गांव में कैंप लगाकर 54 मरीजों को दवाई दी। यहां आठ मरीजों की मलेरिया, दो की डेंगू व टाइफाइड जांच की गई। यहां सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। संबंधित खबरें पेज छह पर

chat bot
आपका साथी