बादलों की ओट से हुआ चांद का दीदार, ईद आज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद काले बादलों के ओट से निकल गुरुवार शाम सुनहरा चमकीला चांद झ्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:33 PM (IST)
बादलों की ओट से हुआ चांद का दीदार, ईद आज
बादलों की ओट से हुआ चांद का दीदार, ईद आज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : काले बादलों के ओट से निकल गुरुवार शाम सुनहरा चमकीला चांद झांका तो शहर में लोगों ने आतिशबाजी से स्वागत किया। एक दूसरे को ईद की बधाइयों का दौर शुरू हुआ। आम मुसलमान ईद को खुदा की तरफ से रोजेदारों के लिए इनाम के तौर पर देखता है, लेकिन युवाओं को ईद से ज्यादा चांद-रात का इंतजार रहता है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार चांद-रात कोरोना क‌र्फ्यू की भेंट चढ़ गई। इस बार तीस रोजे रखने के बाद ईद का मौका आया। चांद दिखना लगभग तय था। इसके बावजूद लोग शाम से ही ईद का चांद देखने को छतों पर चढ़ गए। खराब मौसम और दिन में बूंदा-बांदी के बाद आसमान में काले बादलों का डेरा था। सूर्यास्त से ठीक पूर्व द्विज का चमकदार सुनहरा चांद बादलों की ओर से झांका तो लोग ईद की बधाइयों का दौर शुरू हो गया। शहर में लोगों ने आतिशाबाजी से चांद का स्वागत किया। विगत लगभग दो सप्ताह से जारी कोरोना क‌र्फ्यू में बाजार और कारोबार बंद रहने के चलते काफी लोगों ने नए कपड़े नहीं बनवा सके। युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण रहने वाली चांद-रात जिसमें देर रात तक बाजार में खरीदारी और मेले जैसा माहौल रहता था, वह भी कोरोना की भेंट चढ़ गई। मस्जिदों से लोगों को ईद की मुबारकबाद के साथ ही घरो पर ही नमाज अदा करने की हिदायत भी दी गई।

chat bot
आपका साथी