65 लाख से बनी माड्यूलर ओटी हो रही कबाड़

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद विशेष प्रकार के आपरेशन करने के लिए डा. राम मनोहर लोहिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:00 PM (IST)
65 लाख से बनी माड्यूलर ओटी हो रही कबाड़
65 लाख से बनी माड्यूलर ओटी हो रही कबाड़

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विशेष प्रकार के आपरेशन करने के लिए डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 15 वर्ष पहले 65 लाख रुपये की लागत से स्टील बाडी से लैस माड्यूलर आपरेशन थियेटर (ओटी) बनाई गई थी। जो अब कबाड़ में तब्दील हो रही है।

आपरेशन के दौरान मरीजों को इंफैक्शन से बचाने के लिए लोहिया अस्पताल में लगभग 15 वर्ष पूर्व माड्यूलर ओटी तैयार की गई थी। विशेष प्रकार के आपरेशन के पूरी तरह से स्टील की छत व दीवारों से बनी इस ओटी को बनाने में 65 लाख रुपये की लागत आई थी। यहां पर दूरबीन विधि से आपरेशन, हड्डी के कांप्लेक्स आपरेशन किए जाने की सुविधा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि आपरेशन के दौरान मरीजों में इंफेक्शन न फैल सके। इस माड्यूलर ओटी के लिए अलग से लाखों रुपये की लागत से मशीनें भी मंगवाई गई थी। इसके लिए बिजली की विशेष प्रकार की वायरिग लगाई गई है। प्रशिक्षित स्टाफ न मिलने से अब ओटी कबाड़ में तब्दील हो रही है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ओटी में लगी एल्युमिनियम की वायरिग फुंक चुकी है। उन्होंने मरम्मत के लिए कपंनी के टेक्नीशियन को पत्र भेजा है। इसके बाद वह रिमांडर भी भेज चुके हैं। ठीक कराने में तीन लाख का खर्चा आएगा।

chat bot
आपका साथी