पं. श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार कर रहे मोदी व शाह

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद भाजपा ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:22 PM (IST)
पं. श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार कर रहे मोदी व शाह
पं. श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार कर रहे मोदी व शाह

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : भाजपा ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए। पौधारोपण कर मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। पार्टी नेताओं ने युवाओं से पं. श्यामा प्रसाद के जीवन से सीख लेने का आह्वान किया। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह आज पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रहे हैं।

शहर के सिकत्तरबाग स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व आर्टिकल 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने मुखर्जी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत आदि ने विचार व्यक्त किए। महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने संचालन किया। मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, सुधीर शर्मा, जिला मंत्री अनुराग दुबे आदि मौजूद रहे। डॉ. रजनी सरीन के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। डॉ.रजनी सरीन ने मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से विचार रखे। संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। विजय मिश्रा, ओम दुबे आदि मौजूद रहे। मोहल्ला खड़ियाई में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय ने कार्यक्रम आयोजित कर विचार व्यक्त किए। मोहम्मदाबाद के गांव गोसरपुर में महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जगह-जगह पौधारोपण कराया गया। कश्मीर पर पूरा हुआ मुखर्जी का सपना

संवाद सहयोगी, कायमगंज : सोमवार को कायमगंज ग्रामीण मंडल के गांव बलीपुर गढ़ी व अताईपुर जदीद के बूथों पर हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिथलेश अग्रवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। साथ ही अपील की कि इन पौधों की देखभाल भी करें। ग्रामीणों को किया जागरूक

कमालगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौली में भाजपा नेताओं ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर शारीरिक दूरी का पालन कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। मंडल प्रभारी प्रभात अवस्थी, मंडल अध्यक्ष राजेश प्रताप सिह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी