एमएलसी चुनाव आज, 33 बूथों पर पोलिग पार्टियों ने ाला डेरा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य की आगरा सीट में शामिल जनपद फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:09 PM (IST)
एमएलसी चुनाव आज, 33 बूथों पर पोलिग पार्टियों ने ाला डेरा
एमएलसी चुनाव आज, 33 बूथों पर पोलिग पार्टियों ने ाला डेरा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य की आगरा सीट में शामिल जनपद फर्रुखाबाद में मंगलवार को मतदान के लिए सोमवार शाम तक सभी 33 बूथों पर पोलिग पार्टियों ने पहुंच कर डेरा डाला। मंगलवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान में कुल 14826 स्नातक व 1422 शिक्षक मतदाता वोटिग में भाग लेंगे।

एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रांगण से मतदान कर्मियों की रवानगी की व्यवस्था की गई। सुबह से ही अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने वहां पहुंच कर व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कराया। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए हर बूथ के लिए अलग टेबल लगाई गई थी। इसके बावजूद पोलिग पार्टियों की रवानगी दोपहर बाद तक चलती रही। शाम तक सभी बूथों पर पहुंच कर मतदान कर्मियों ने डेरा जमा दिया। जनपद के 11 मतदान केंद्रों पर स्नातक के 21 व शिक्षक विधायक के 12 बूथों के लिए कुल 33 पोलिग पार्टियां रवाना की गईं। वहीं पांच को रिजर्व में रखा गया। सभी 11 मतदान केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके अलावा चार जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। हर बूथ पर एक माइक्रो आब्जर्वर और हर पोलिग सेंटर पर एक डिजिटल कैमरा लगाया गया है। सभी पीठासीन राजपत्रित अधिकारी

प्रत्येक पोलिग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त तीन मतदान अधिकारी शामिल किए गए। पीठासीन के पद पर सभी राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई। इसके अलावा तीन मतदान अधिकारियों में से एक केंद्र सरकार के कर्मचारी के तौर पर बैंक कर्मियों को शामिल किया गया। वहीं दो अन्य मतदान अधिकारी के पदों पर राज्य सरकार के वरिष्ठ सहायक स्तर के कर्मचारी तैनात किए गए। कोरोना निकलने पर बदला मतदान अधिकारी

सभी पीठासीन व मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर रवाना किए जाने से पूर्व उनका एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया। इसी दौरान एक मतदान कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने पर कर्मचारियों में हलचल मच गई। अधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद संक्रमित निकले मतदान अधिकारी के स्थान पर रिजर्व पार्टी से एक कर्मचारी लगाकर पार्टी को रवाना किया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित कर्मचारी का उसकी पोलिग पार्टी के संपर्क में आने से पूर्व ही टेस्ट हो गया था। इस लिए केवल एक कर्मचारी ही बदलना पड़ा। वहीं मोहम्मदाबद स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय में चुनाव के लिए चार बूथ बनाए गए हैं। इन पर कुल 2594 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान केंद्र - 11

पोलिग बूथ (शिक्षक) - 21

पोलिग बूथ (स्नातक) - 12

मतदाता (शिक्षक) - 1422

मतदाता (स्नातक) - 14826

स्टेटिक सेक्टर मजिस्ट्रेट - 11

जोनल मजिस्ट्रेट - चार

माइक्रो आब्जर्वर - 33

डिजिटल कैमरा - 11

chat bot
आपका साथी