खनन माफिया ने युवक को कार में खींचकर पीटा

संवाद सूत्र नवाबगंज (फर्रुखाबाद) शनिवार रात खनन निरीक्षक के छापेमारी कर मिट्टी लदी ट्राली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:08 AM (IST)
खनन माफिया ने युवक को कार में खींचकर पीटा
खनन माफिया ने युवक को कार में खींचकर पीटा

संवाद सूत्र, नवाबगंज (फर्रुखाबाद) : शनिवार रात खनन निरीक्षक के छापेमारी कर मिट्टी लदी ट्राली व ट्रैक्टर पकड़ने से नाराज खनन माफिया ने मुखबिरी के शक में सहकारी समिति के सचिव के बेटे को कार से खींचकर पीटा। असलहे लहराकर दहशत भी फैलाई। पुलिस के दौड़ाने पर घायल हालत में चलती कार से फेंक कर भाग निकले। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

नवाबगंज के मंझना और दुनाया रोड पर खनन माफिया शनिवार रात जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करा रहे थे। करीब 12 बजे खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने मंझना रोड पर मिट्टी लादकर ले जाते समय ट्राली व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। अन्य ट्रैक्टर व जेसीबी लेकर लोग मौके से भाग गए। इसके कुछ देर बाद नवाबगंज की ओर से तीन बाइकों व कार से आए लोगों ने नगला बारंग से अपने चाचा ओम निवास को छोड़कर कार से घर लौट रहे पुराना गनीपुर निवासी सहकारी समिति के सचिव राम निवास यादव के बेटे पुष्पेंद्र सिंह यादव उर्फ किल्लू को ब्रह्मादेव मंदिर के पास रोककर मोहम्मदाबाद जाने का रास्ता पूंछा। रास्ता बताते ही माफिया व गुर्गों ने असलहों के बल पर पुष्पेंद्र को उसकी कार से खींच कर अपनी कार में डाल लिया। उसे असलहों की बट व डंडों से जमकर पीटा। कार को मोहम्मदाबाद की ओर लेकर जाने लगे तभी कस्बे के चौराहे पर तैनात पुलिस फोर्स व यूपी-112 टीम ने कार से चीखने की आवाज सुनकर पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर खनन माफिया व उसके गुर्गे पुष्पेंद्र को घायल अवस्था में मोहम्मदाबाद रोड पर फेंककर भाग निकले। बकौल पुष्पेंद्र, मारपीट के दौरान उसकी जेब में रखे 1650 रुपये भी लूट लिए गए। गांव जोगपुर व गांव नगला विनायक निवासी तीन के खिलाफ नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी