लाखों का भुगतान लिया, फिर भी काम अधूरा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद राजेपुर क्षेत्र में एक कार्यदायी संस्था द्वारा गांव खंडौली व उसके

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:32 PM (IST)
लाखों का भुगतान लिया, फिर भी काम अधूरा
लाखों का भुगतान लिया, फिर भी काम अधूरा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राजेपुर क्षेत्र में एक कार्यदायी संस्था द्वारा गांव खंडौली व उसके आसपास के क्षेत्र में विद्युतीकरण कराया गया था। दो वर्ष पूर्व संस्था ने काम पूरा दिखाकर लाखों का भुगतान ले लिया, लेकिन अभी तक आपूर्ति शुरू नहीं की गई। गांव खंडौली में एक संस्था द्वारा खंभे लगाकर ट्रांसफार्मर लगा दिए गए। दो वर्ष से अब तक ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू नहीं की गई। गांव के दूसरी ओर एक ट्रांसफार्मर लगा है, उसी से गांव में बिजली आ रही है। जो आए दिन ओवरलोड के चलते फुंक जाता है। अवर अभियंता सतेंद्र सिंह ने बताया कि कई बार इस संबंध में संस्था को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक दूसरे ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू नहीं कराई। दो वर्ष से आपूर्ति शुरू न होने से उपकरण भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य अभियंता को शिकायत भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी