मारपीट कर जमीन पर पटकने से अधेड़ की मौत

संवाद सूत्र नवाबगंज घर के बाहर लघुशंका करने का विरोध करने पर दबंग ने अधेड़ को पीट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:20 PM (IST)
मारपीट कर जमीन पर पटकने से अधेड़ की मौत
मारपीट कर जमीन पर पटकने से अधेड़ की मौत

संवाद सूत्र, नवाबगंज : घर के बाहर लघुशंका करने का विरोध करने पर दबंग ने अधेड़ को पीटते हुए जमीन पर पटक दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजन ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया।

गांव दौलतपुर निवासी लगभग 50 वर्षीय वीर सिंह शाक्य के घर के पास बनी नाली में शनिवार रात लगभग दस बजे गांव का ही युवक लघुशंका करने लगा। घर के बाहर बैठे वीर सिंह शाक्य के मूकबधिर पुत्र प्रवीन कुमार ने घर के सामने लघुशंका करने पर आपत्ति की। युवक ने गाली गलौज कर प्रवीन कुमार को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घर के बाहर निकले वीर सिंह ने प्रवीन को बचाकर घर के अंदर कर दिया। पुत्र को अंदर कर बाहर निकले वीर सिंह ने प्रवीन कुमार को पीटने का विरोध किया, तो दबंग ने वीर सिंह को पीटते हुए जमीन पर पटक दिया। जिससे वीर सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। घर के बाहर वीर सिंह को मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा देख पत्नी वीरवती सहित स्वजन चीख पुकार करने लगे। थाने पहुंचे प्रवीन कुमार ने पिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाकर पुलिस को नामजद युवक व उसके स्वजन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि प्रथम ²ष्टया वीर सिंह के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है। आरोपित युवक की वीर सिंह के मूक बधिर पुत्र से कुछ कहासुनी हो रही थी। जिस पर पुत्र को घर में कर वीर सिंह जैसे ही बाहर आए, तो गश खाकर जमीन पर गिर गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दुकान खोलकर सामान न देने पर पीटा

संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र के गंगापार स्थित गांव सिया निवासी शिवरतन ने गांव के ही जोगिदर, मुनेंद्र, चंदन तथा सूरज सिंह के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उनकी गांव में छोटी सी परचून की दुकान है। बंदी के कारण वह अपनी दुकान बंद किए था। रविवार सुबह करीब आठ बजे आरोपित आए और दुकान खोलकर सामान देने को कहा। जिस पर उसने मना कर दिया इसी बात पर आरोपित लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे तथा दुकान का सारा सामान फेंक दिया।

chat bot
आपका साथी