पूर्व सभासद को ही बना लिया एसएमसी का सदस्य

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद एमडीएम कन्वर्जेंस और रखरखाव की मद में आनी वाली लाखों की धनर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:40 PM (IST)
पूर्व सभासद को ही बना लिया एसएमसी का सदस्य
पूर्व सभासद को ही बना लिया एसएमसी का सदस्य

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : एमडीएम, कन्वर्जेंस और रखरखाव की मद में आनी वाली लाखों की धनराशि के बंदरबांट को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खेल कर दिया। संबंधित प्रधानाध्यापक निर्वाचित सभासद को धता बताकर पूर्व सभासद से ही एसएमसी सदस्य की हैसियत से हस्ताक्षर करा रहे हैं। जानकारी होने पर वर्तमान सभासद की ओर से की गई शिकयत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

वर्तमान सभासद विकास त्रिवेदी की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि वह वार्ड संख्या 15 निराला नगर के निर्वाचित पार्षद हैं। उनके क्षेत्र में कन्या प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़पुर संचालित हैं। नियमानुसार वह संबंधित विद्यालयों की प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्य हैं। इसके बावजूद उनको सूचना दिए बिना ही विभिन्न कार्रवाई पर मनमाने ढंग से पूर्व सभासद से ही हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। उन्होंने विगत चार वर्षों में लाखों रुपये का खेल किए जाने की भी शिकायत की है। उन्होंने मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने और पूर्व सभासद के स्थान पर समिति में उनका नाम शामिल कराए जाने की मांग की है। मामले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी