कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पोस्टर से पढ़ाएंगे मास्साब

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को अब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:51 PM (IST)
कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पोस्टर से पढ़ाएंगे मास्साब
कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को पोस्टर से पढ़ाएंगे मास्साब

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को अब पोस्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों में प्रिट रिच पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूलों में पोस्टर पहुंचा दिए गए हैं, जिन्हें दीवारों पर चिपकाना शुरू कर दिया गया है।

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और नया कदम उठाते हुए प्रिट रिच पोस्टर से बच्चों को पढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके तहत जिले के 996 प्राथमिक विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से लगभग 101,592 पोस्टर भिजवाए गए थे। अधिकतर पोस्टर विद्यालयों में बंटवा भी दिए गए हैं। स्कूलों में हिदी के 20 व गणित के 17 पोस्टर भेजे गए हैं। इन पोस्टरों को शिक्षक स्कूलों की दीवार पर चस्पा कर बच्चों को विषयवस्तु की जानकारी देकर उनकी शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने की कोशिश करते नजर आएंगे। अंग्रेजी माध्यम जवाहर लाल नेहरू मांटेसरी स्कूल पल्ला में पोस्टर कक्षा कक्ष की दीवार पर चिपके मिले। प्रधानाध्यापिका आशा शुक्ला ने बताया कि पोस्टरों के जरिए बच्चों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया है। नन्हे-मुन्ने बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ पढ़ते हैं। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ऋचा राजपूत ने बताया कि हिदी व गणित के 37 प्रकार के प्रिट रिच पोस्टर परियोजना कार्यालय से आए हैं। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में 112-112 पोस्टरों को भिजवाया गया है। पोस्टरों में कविताएं, कहानियां व गणित के सवालों के साथ ही हाथी, बंदर आदि के चित्र भी बने हें। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को इन पोस्टरों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी