कई शिक्षक व शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद विकास खंड शमसाबाद के खंड शिक्षाधिकारी ने क्षेत्र के आधा दर्जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:52 PM (IST)
कई शिक्षक व शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर
कई शिक्षक व शिक्षामित्र मिले गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विकास खंड शमसाबाद के खंड शिक्षाधिकारी ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए।

खंड शिक्षाधिकारी सतीश कुमार वर्मा को प्राथमिक विद्यालय लोहापानी द्वितीय निरीक्षण के दौरान बंद मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापक अपर्णा राजपूत, सहायक अध्यापक अतुल कुमार, चिकी गुप्ता, शिक्षामित्र सर्वेश कुमार व डेजी गंगवार को 29 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कंपोजिट विद्यालय चंपतपुर में सहायक अध्यापिका पिकी, दीप सिंह, शिक्षामित्र शैलेंद्र सिंह, कन्हईलाल, सुधा अहिरवार, प्राथमिक विद्यालय रमापुर जसू में शिक्षामित्र उपासना, सीमा शर्मा, प्राथमिक विद्यालय भिड़ौर में प्रधानाध्यापिका सरिता, सहायक अध्यापक पवन कुमार, शिक्षामित्र रुखसाना, रेखा, विमलेश, प्राथमिक विद्यालय नैगवां द्वितीय में शिक्षामित्र रामवीर, उच्च प्राथमिक विद्यालय भिड़ौर में अनुदेशक विदिशा यादव, शिल्पी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय संतोषापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज्योति शाक्य, शिक्षामित्र सुषमा सिंह, मधुरानी राजपूत, विनीता दुबे, रनवीर सिंह व कुसुम देवी अनुपस्थित पाई गईं। बीईओ सतीश कुमार ने इन सभी को नोटिस जारी कर 29 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी